Bhopal News: लो फ्लोर बस में लूटपाट करने वाले दो नहीं पांच थे

Share

Bhopal News: गिरफ्तार दोनों आरोपियों में शामिल एक बदमाश पुराना शातिर जेबकट निकला, तीन अन्य की तलाश में पुलिस की दबिश जारी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। लो फ्लोर बस के भीतर बैठे दो व्यक्तियों ने एक किसान को लूट लिया। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। इस वारदात में पता चला है कि बस के भीतर दो नहीं बल्कि पांच लोग थे। बाकी तीन अन्य की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। जिसमें अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है।

बस में कई अन्य लोगों की भी जेब काटी

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार राधेश्याम मीना (Radheshyam Meena) पिता मदन लाल मीना उम्र 65 साल गुना (Guna) ​जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बापचा वीरान में रहते हैं। उनकी छोटी बेटी के ससुर भोपाल एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital) में भर्ती हैं। जिस कारण उनको देखने के लिए वे गुना से भोपाल आए थे। उनके बहनोई जगदीश प्रसाद कुरावर में रहते हैं। दोनों भोपाल एम्स जाने के लिए लो फ्लोर (Low Floor Mus) की चार नंबर रूट बस में सवार हुए थे। राधेश्याम मीना आखिरी बस स्टाप पर उतरने लगे तो दो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। एक आरोपी ने उसे दबोचा तो दूसरे ने जेब से पर्स (Purse) निकाल लिया। पर्स के भीतर करीब सात हजार रुपए नकद थे। पर्स लूटकर बदमाश भागने लगे तो पीड़ित ने शोर मचा दिया। उनकी मदद सुनकर एम्स अस्पताल के नजदीक खड़ी भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया। उसने अपना नाम मधु पाईक राव (Madhu Paik Rao) बताया। उसका दूसरा साथी सुनील पंडित (Sunil Pandit) था जो पर्स लेकर भाग गया। यह वारदात 28 अगस्त की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। जिसमें बागसेवनिया थाना पुलिस ने लूट का प्रकरण 519/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फरार दूसरे आरोपी सुनील शर्मा उर्फ पंडित को दबोच लिया है। वह हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित बारह नंबर मल्टी में रहता है। वह काफी शातिर जेबकट है और लगभग एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस को पूछताछ में कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रई में रहने वाले आरोपी मधु पाईक राव ने बताया है कि उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे। उन्होंने उसी बस (Bus) में कई अन्य लोगों की भी जेब काट दी थी। जिसका माल और सामान उन फरार तीन लोगों के पास है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति, सास और देवर ने मिलकर विवाहिता को पीटा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!