Bhopal News: अलग-अलग अस्पताल में चला इलाज, एक मामले में वाहन चालक और प्रकरण भी नहीं किया गया दर्ज

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में जख्मी दो व्यक्तियों की मौत हो गई। एक मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे मामले में प्रकरण के अलावा वाहन चालक का भी पता नहीं लगाया जा सका है। यह सड़क दुर्घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर और ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में हुई थी।
कार चालक ने मारी बाइक को टक्कर
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार पहली सड़क दुर्घटना 22 अगस्त को ओवर ब्रिज के पास हुई थी। जिसमें बाइक (Bike) सवार सुरेश अहिरवार (Suresh Ahirwar) पिता गणेशराम अहिरवार उम्र 29 साल जख्मी हो गया था। उसका तभी से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में इलाज चल रहा था। यहां 30 अगस्त को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद शव पीएम के लिए भेज दिया गया। गौतम नगर थाना पुलिस मर्ग 32/25 कायम कर लिया है। इधर, ईटखेड़ी (Ithkhedi) में भी 22 अगस्त की शाम साढ़े सात बजे लांबाखेड़ा स्थित सिद्धी विनायक कॉलोनी (Siddhi Vinayak Colony) के पास कार (Car) एमपी-04-सीएन-8541 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी थी। बाइक पर सागर कुशवाहा (Sagar Kushwah) पिता नंदराम कुशवाहा उम्र 21 साल सवार था। वह बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित इंद्रयारा बाग में रहता था। सागर कुशवाहा अपनी बाइक (Bike) पर सवार था। उसके पीछे-पीछे मौसी का बेटा रोहित कुशवाहा (Rohit Kushwah) पिता तुलसी राम कुशवाहा उम्र 18 साल दूसरी बाइक पर सवार था। पुलिस ने उसकी ही शिकायत पर 27 अगस्त को प्रकरण दर्ज किया था। दरअसल, गंभीर रुप से जख्मी सागर कुशवाहा का पहले जीवन दान अस्पताल (Jeevan Dan Hospital) में इलाज चला। वहां से उसको चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) परिजन ले गए थे। वह होश में नहीं आ सका था। उसकी हालत नाजुक बताकर डॉक्टर ने हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) रैफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान 3 अगस्त को उसकी मौत हो गई। ईटखेड़ी थाना पुलिस मर्ग 53/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।