Bhopal News: बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर घर पहुंचे, बाहर बुलाया फिर वारदात करके भागेे

भोपाल। वृद्धा के गले से दो बदमाश सोने की चेन झपट ले गए। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई। इससे पहले बदमाश बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर पीड़िता के घर पहुंचे थे। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वारदात के समय मास्क पहने हुए थे
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार पुष्पा वर्मा (Pushpa Verma) पति गोविंद कांत वर्मा उम्र 78 साल श्रीराम कालोनी में रहती है। वह घरेलू काम करती है। पति प्राइवेट कंपनी से रिटायर हुए हैं। उनके बच्चे विदेश में रहते है। पुलिस ने बताया 06 अगस्त की शाम सात बजे एक बाइक (Bike) पर दो व्यक्ति आए। उन्होंने आवाज लगाकर वृद्धा को बुलाया। वह बाहर आई तो बदमाश कहने लगे कि आपने बिजली से संबंधित कोई शिकायत दर्ज कराई है। पीछे—पीछे वृद्ध पति भी आ गए। पति—पत्नी ने इंकार करते हुए पलटने लगे तभी एक आरोपी ने उनके गले से सोने की चैन झपटी और फरार हो गए। पुलिस संदेहियों का पता लगाने सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वारदात करने वाले बदमाश मास्क पहने हुए थे। पुलिस ने झपटी हुई चेन की कीमत 50 हजार रुपए बताई है। मामले की जांच एएसआई संतोष कुमार (ASI Santosh Kumar) कर रहे है। कोलार रोड थाना पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण 455/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।