Bhopal News: पहले जिस घर से माल बटोरा उसकी घर मालकिन सदमे में आई, लाखों रुपए का माल समेटा

भोपाल। चोरी की चार सनसनीखेज वारदात एक-एक करके दो दिनों के भीतर हो गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र का हैै। आबकारी विभाग के निलंबित उपायुक्त के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। आहट होने पर वे जागे तो उनके सामने दो बदमाश थे। शोर मचाने पर वे जिस रास्ते आए थे उसी रास्ते भाग गए। इससे पहले चोरों ने जिस मकान में वारदात की वह घटना सुनने के बाद ही बेसुध हो गईं।
कैमरे में नकाबपोश चोरी करते दिखे
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार आलोक कुमार खरे पिता डॉक्टर लालजी खरे उम्र 57 साल निलंबित चल रहे हैं। वे आबकारी विभाग (Excise Department) में उपायुक्त हैं और लोकायुक्त की तरफ से की गई कार्रवाई में उन्हें हटाया गया हैं। उनका निवास मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित श्री गोल्डन सिटी (Shri Golden City) में हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें 25—26 जनवरी की दरमियानी रात लगभग चार बजे मकान में आहट हुई। इस कारण आलोक कुमार खरे (Alok Kumar Khare) उठकर लॉबी में पहुंचे तो वहां दो बदमाश उनके सामने खड़े थे। वे मकान में पिछले दरवाजे की सटकनी को तोड़कर आए थे। यह देखकर उन्होंने कॉलोनी में पहरा दे रहे सुरक्षाकर्मियों को मदद के लिए पुकारा। यह देखकर बदमाश जिस रास्ते आए थे उसी रास्ते फरार हो गए। आलोक कुमार खरे के मकान से कोई सामान चोर नहीं ले जा सके हैं। इससे पहले इन्हीं चोरों ने ईस्टर्न काउंटी कॉलोनी (Eastern County colonies) में रहने वाले प्रभात कुमार मिश्रा पिता नरेंद्र कुमार मिश्रा उम्र 63 साल के मकान को निशाना बनाया। वे मूलत: रीवा (Rewa) जिले के रहने वाले हैं। प्रभात कुमार मिश्रा (Prabhat Kumar Mishra) 16 जनवरी को मकान में ताला लगाकर पत्नी सुषमा मिश्रा (Sushma Mishra) के साथ रीवा चले गए थे। घर की निगरानी के लिए वे सुबह-शाम सीसीटीवी कैमरा देखा करते थे। इसी कैमरे की मदद से वे घर की बिजली बंद भी करते थे। 26 जनवरी की सुबह लगभग पौने सात बजे उन्हें घर की बिजली चालू दिखाई दी। शक हुआ तो उन्होंने सारे कैमरे देखे। जिसमें एक कैमरे में नकाबपोश दो बदमाश घर में चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने के बाद नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। यह बात पत्नी को मालूम हुई तो वह बेसुध हो गई। उन्होंने रीवा सेे भोपाल आकर थाने में प्रकरण दर्ज कराया। जिन चोरों ने प्रभात कुमार मिश्रा के घर वारदात की है वे ही आलोक कुमार खरे के मकान में भी घुसे थे। पुलिस आरोपियों के संबंध में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। मिसरोद थाना पुलिस ने प्रकरण 46—47/26 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।