Bhopal News: आरोपियों के कब्जे से तलवार की जब्त, अटल पथ रोड के पास दिखा रहे थे करतब

भोपाल। आम रोड पर मोटर सायकिल में स्टंट दिख रहे एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर की टीटी नगर पुलिस ने अटल पथ पर की है। इधर, एक अन्य बदमाश को तलवार के साथ गिरफ्तार किया है।
तलवार लहराकर धमकाया
टीटी नगर थाना पुलिस ने बताया दशहरा मैदान के पास दीपक उर्फ दीपू Umade (Deepak@Deepu) पिता रवि उमाडे उम्र 25 साल तलवार लहराते हुए लोगों को धमका रहा था। यह खबर मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। आरोपी जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पीछे रहता है। दीपक उर्फ दीपू उमाडे के खिलाफ आमर्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी तरह अटल पथ रोड (AtalPath Road) के पास एक लडका धारदार हथियार के साथ दबोचा। आरोपी छोटू उर्फ साहिल (Chotu@Sahil) पिता गुड्डू सलीम उम्र 30 साल है। वह जवाहर चौक स्थित बारह दफ्तर के पीछे बस्ती में रहता है। छोटू उर्फ साहिल के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह सचिन अहिरवार (Sachin Ahirwar) पिता स्वर्गीय अर्जुन अहिरवार उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया। चह फिलहाल गोविंदपुरा (Govindpura) स्थित चेतक ब्रिज के पास रहता है। हालांकि वह मूलत: छिंदवाड़ा (Chindwada) जिले का रहने वाला है। उसने मोटर साइकिल के सायलेंसर में छेड़छाड़ की थी। वह उसे गोली चलने की आवाज निकालकर तेजी और लापरवाही से चला रहा था। आरोपी के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।