MP Cop News: डेढ़ दर्जन डीआईजी के तबादला आदेश जारी

Share

MP Cop News: दो जिलों में डीआईजी बनने के बावजूद कुर्सी पर बैठे दो आईपीएस को भेजा गया, भोपाल पुलिस कमिश्ररेट प्रणाली में फिर लौटीं मोनिका शुक्ला

MP Cop News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राज्य सरकार ने 20 भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादला आदेश 08 सितंबर की शाम जारी किए हैं। इसमें 18 पुलिस अधिकारी जो कि 2008 से 2010 बैच के हैं कार्यों में बदलाव किया गया। दो जिलों के एसपी (MP Cop News) जो पदोन्नति के बावजूद जिले में कप्तान की भूमिका में बैठे थे उन्हें रेंज अब मिल गया है। इधर, भारतीय पुलिस सेवा में 2009 बैच की अधिकारी मोनिका शुक्ला की फिर भोपाल पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में वापसी हो गई है। इससे पहले वे डीआईजी देहात भोपाल थीं। उन्हें पुलिस कमिश्ररेट प्रणाली में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। वे पूर्व में भोपाल के क्राइम ब्रांच को संभाल चुकी हैं। वे 2010 बैच के डीआईजी पंकज श्रीवास्तव की जगह कुर्सी संभालेगी। श्रीवास्तव का राजधानी की कमिश्ररेट प्रणाली में मन भी नहीं लग रहा था। उन्हें सरकार ने पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंद्ध होकर मानव अधिकार आयोग और लोकायुक्त पुलिस संगठन में 2009 बैच के आईपीएस क्रमश: मुकेश कुमार श्रीवास्तव और मनोज कुमार सिंह को भेजा गया है।

दो​ जिलों को एसपी भी मिले

तबादला आदेश के अनुसार इन्हें ललित शाक्यवार (2008) डीआईजी छतरपुर रेंज से पीएचक्यू, भोपाल,मुकेश कुमार श्रीवास्तव (2009) डीआईजी बालाघाट से एमपी मानव अधिकार आयोग, भोपाल,सुनील कुमार पांडे (2009) डीआईजी सागर रेंज से पीएचक्यू, भोपाल,ओमप्रकाश त्रिपाठी (2009) डीआईजी भोपाल ग्रामीण से डीआईजी, एसएएफ मध्य भोपाल,मनोज कुमार सिंह (2009) डीआईजी रतलाम रेंज से डीआईजी लोकायुक्त, भोपाल,मनोज कुमार श्रीवास्तव (2009) एडिशनल सीपी, इंदौर से पीआरटीएस इंदौर,मोनिका शुक्ला (2009) डीआईजी रेल, भोपाल से एडिशनल सीपी भोपाल,निमिष अग्रवाल (2010) डीआईजी इंदौर ग्रामीण से डीआईजी, रतलाम रेंज,डी.कल्याण चक्रवर्ती (2010) डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज से पीएचक्यू, भोपाल,पंकज श्रीवास्तव (2010) एडि.सीपी भोपाल से पीएचक्यू,राजेश कुमार सिंह (2010) पीआरटीएस इंदौर से एडि.सीपी इंदौर,हेमंत चौहान (2010) एससीआरबी, भोपाल से डीआईजी, रीवा रेंज,विजय कुमार खत्री (2010) डीआईजी रेडियो भोपाल से डीआईजी छतरपुर रेंज,विनीत कुमार जैन (2010) एसपी अशोक नगर से डीआईजी बालाघाट,मनोज कुमार सिंह (2010) एसपी धार डीआईजी से इंदौर ग्रामीण,राकेश कुमार सिंह (2010) एसआईएसए भोपाल से डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज,राजेश सिंह (2010) डीआईजी रीवा रेंज से डीआईजी भोपाल ग्रामीण,शशीन्द्र चौहान (2010) डीआईजी 32वीं वाहिनी उज्जैन से डीआईजी, सागर रेंज,मयंक अवस्थी (2012) एआईजी पीएचक्यू से एसपी, धार, राजीव कुमार मिश्रा (2012) एआईजी महिला सुरक्षा से एसपी अशोक नगर बनाया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: किन्नर को चाकू मार जख्मी किया

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!