Bhopal News: लोडिंग पिकअप बबूल के पेड़ से टकराया

Share

Bhopal News: बूचर हाउस ले जाए जा रहे आधा दर्जन मवेशियों में से तीन की मौत, वाहन चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। तेज रफ्तार लोडिंग पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे बबूल के पेड़ से जा टकराया। पिकअप वाहन में आधा दर्जन मवेशी भरे थे जो बूचर हाउस ले जाए जा रहे थे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के गुनगा इलाके में हुई है। हादसे में तीन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन को लावारिस छोड़कर भाग गया।

पिकअप वाहन पलट गया

गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 04 नवंबर की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे ऊंटखेड़ा से सुकलिया रोड पर हुई थी। पिकअप लोडिंग वाहन (loading Pickup Truck) एमपी-13-जीए-4382 में चार बछड़े और दो गाय बेतरतीब तरीके से बांधी गईं थीं। पेड़ से टकराने के बाद पिकअप वाहन पलट भी गया था। वाहन में बंधी हुई दो गाय और एक बछड़े की दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सकों की मदद से घायल मवेशियों को उपचार कराने के बाद गौशाला में भेजा। गुनगा थाना पुलिस ने इस मामले में धनवीर सिंह दांगी (Dhanveer Singh Dangi) पिता रघुनाथ सिंह दांगी उम्र 39 साल की शिकायत पर प्रकरण 255/25 दर्ज कर लिया है। वह गुनगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ऊंटखेड़ा में रहता है। घटना के वक्त धनवीर सिंह दांगी खेत में पानी देने गया था। पुलिस ने मृत मवेशियों को जहांगीराबाद (Jahangirabad) स्थित पशु चिकित्सालय (Veterinary Hospital) में पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए वाहन स्वामी का पता लगा रही है

यह भी पढ़ें:   MP Crime News: अलग—अलग हादसों में 12 घायल, युवक ने जहर खाया

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!