Bhopal Crime: नर्सिंग छात्र से तीन बदमाशों ने की मारपीट

Share

कोलार पुलिस ने सामान्य धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में नर्सिंग छात्र (Nursing Student) के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने मारपीट (Bhopal Marpit) की है। छात्र के घर वालों के आते ही तीनों मौके से फरार हो गए। घटना कोलार थाना (Kolar Police Station Crime) क्षेत्र की है जिसमें पुलिसने आरोपियों के खिलाफ सामान्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

कोलार पुलिस ने बताया कि राजहर्ष कॉलोनी (Rajharsh Colony Crime ) निवासी 20 वर्षीय सागर हरिनखेड़े (Sagar Harinkhede) पिता उमेद हरिनखेडे नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। वह 9 जनवरी की रात करीब करीब 10:.15 बजे मेडिकल स्टोर से वापस घर की तरफ जा रहा था। तभी घर के नजदीक सांची कार्नर के पास तीन लड़कों ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। उसने मना किया तो तीनों मारपीट पर उतर आए थे। सागर ने शोर मचाकर चाचा जगदीश और अश्विन पटेल को बुला लिया। परिजनों को आते देखकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मारपीट के दौरान उसे गर्दन और दाहिने हाथ में चोट आई है। कोलार पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सागर कुछ बातें छुपा रहा है जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   छह हजार रुपए के लिए जानलेवा हमला, घायल से सुनिए पूरी दास्तां
Don`t copy text!