Bhopal News: बंद दुकानों को निशाना बनाने वाले चोर हत्थे लगे

Share

Bhopal News: पुलिस को अभी भी एक आरोपी की तलाश, स्कोडा व बोलेरो कार की मदद से दिया चोरी की वारदात को अंजाम

Bhopal News
गांधी नगर थाना, जिला भोपाल, फाइल फोटो

भोपाल। सवा एक साल से चोर गिरोह छका रहा था। यह निर्माण कार्य में काम आने वाली सेंट्रींग प्लेटें चोरी करते थे। आरोपी स्कोडा और बोलेरो की मदद से करीब साढ़े चार लाख रुपए की सेंट्रीग प्लेटें चोरी कर चुके थे। इस मामले की जांच भाोपाल (Bhopal News) शहर की गांधी नगर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोच लिया है। जबकि अभी भी एक आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।

स्कोडा कार से करते थे रैकी

गांधी नगर (Gandhi nagar) थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात 22 अप्रैल, 2024 को हुई थी। थाने में रिपोर्ट मंजूर खान ने दर्ज कराई थी। चोरी गई 425 सेंट्रीग प्लेट बीडीए क्वार्टर गोंदरमऊ में रखी थी। चोरी गया सामान करीब साढ़े चार लाख रुपए का था। गिरफ्तार पांचों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी पहले स्कोडा कार (Skoda Car) से रैकी करने के बाद बोलेरो (Bolero) से उसे उठा ले जाते थे। सूने मकान, निर्माणाधीन मकान और बंद दुकानों को वह निशाना बनाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में मतीन खां (Matin Khan) पिता बशीर खां उम्र 28 साल, शाकिर शाह (Shaqir Shah) पिता नसीम शाह उम्र 22 साल, खालिद खान (Khalid Khan) पिता आबिद खान उम्र 26 साल, राजू खां (Raju Khan) पिता बाबू खां उम्र 40 साल और साहिल उर्फ बिल्लु बेलदार (Sahil@Billu Beldar) पिता सलीम बेलदार उम्र 21 साल है। शाकिर शाह, खालिद खान और राजू खां गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस नगर (Paras Nagar) में रहते हैं। जबकि मतीन खां परवलिया सडक़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मुबारकपुर (Mubarakpur) का रहने वाला है। पांचवां आरोपी साहिल उर्फ बिल्लू बेलदार गांधी नगर स्थित होली फेमिली स्कूल (Holi Family School) के सामने बस्ती में रहता है। पुलिस को गोंदरमउ में रहने वाले इरफान खां (Irfan Khan) पिता अय्युब खां उम्र 30 साल की तलाश है।

यह भी पढ़ें:   भरोसेमंद खादिम ने ही कसा था भय्यू महाराज की मौत का फंदा 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!