Bhopal News: दान पेटी में रखी नकदी के अलावा निगरानी के लिए लगे कैमरे की डीवीरआर भी ले गए

भोपाल। मंदिर का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यहां दानपेटी से नकदी समेटने के बाद चोर निगरानी के लिए लगे कैमरे की डीवीआर भी ले गए। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने सादा चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
डीवीआर भी निकाल ले गए चोर
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार भागवत प्रसाद गुप्ता (Bhagwat Prasad Gupta) पिता लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वारदात शाहपुरा स्थित रोहित नगर (Rohit Nagar) फेस 2 में हुई थी। चोरों ने दुर्गा मंदिर (Durga Mandir) को निशाना बनाया था। जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई वे मंदिर में कोषाध्यक्ष है। चोरी की वारदात 02-03 अगस्त की दरमियानी रात हुई थी। पुलिस ने चोरी गई रकम की अभी जानकारी नहीं दी है। चोरों ने वारदात करने के बाद मंदिर में लगे कैमरे देख लिए थे। जिसके बाद वे तलाशते हुए डीवीआर (DVR) के पास पहुंचे। यहां से डीवीआर भी निकाल ले गए। पुलिस आस-पास मुखबिरों की मदद से वारदात करने वाले संदेहियों के संंबंध में जानकारी जुटा रही है। शाहपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण 304/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।