Bhopal News: वारदात करने वाले तीन संदेही कैमरे में कैद, नकदी समेत अन्य सामान ले गए

भोपाल। चोरो ने दो दुकानों के ताले एक ही रात में चटका दिए। वारदात के बाद चोर नकदी सामान समेत हजारों रुपए का माल बटोर ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। घटना को अंजाम देने वाले तीन संदेही कैमरे में कैद भी हुए हैं।
बीच से शटर उठाकर घुसे चोर
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार हरीश कुमार जैन (Harish Kumar Jain) पिता लाभमन जैन उम्र 60 साल की चंद्रा स्वीट (Chandra Sweet) नाम से दुकान है। वे जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर में दोनों तरफ ताले लगे मिले। लेकिन, बीच से शटर उठा हुआ था। भीतर घुसे चोर गल्ले में रखे 53 हजार रुपए निकाल ले गए। यहां निगरानी के लिए लगे कैमरों में चोरों की गतिविधियां भी कैद हुई है। अशोका गार्डन पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। दूसरी दुकान किराने की थी जिसके संचालक सचेंद्र कुमार जैन (Sachendra Kumar Jain) पिता रूपचंद्र जैन उम्र 54 साल है। उनकी भी दुकान में घुसकर चोर तीस हजार रूपए ले गए। हरीश कुमार जैन और सचेंद्र कुमार जैन न्यू अशोका गार्डन इलाके में ही रहते हैं। पुलिलस ने दोनों मामलों में अलग—अलग चोरी का प्रकरण 394—395/25 दर्ज कर लिया है। संदेहियों का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम चौराहों पर लगे कैमरों को खंगाल रही है। जिससे चोरों के आने—जाने के रूट पता चल सके।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।