Bhopal News: कोरियर कंपनी के दफ्तर का ताला चोरों ने चटकाया

Share

Bhopal News: पार्सल देने केे बाद जमा हुई रकम लेकर हुए चंपत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो संदेही

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कोरियर कंपनी का ताला चोरों ने चटका दिया। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। चोरी करने वाले दो संदेही सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। आरोपियों ने लॉकर में रखे चार लाख 36 हजार रुपए ले गए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

डिजीटल लॉकर को तोड़कर नकदी ले गए

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार अरशद खान (Arshad Khan) पिता अब्दुल खलील उम्र 31 साल निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोद (Karond) के नजदीक मुरली नगर (Murli Nagar) में रहते हैं। वह कोहेफिजा में स्थित कोरियर कंपनी (Courier Company) में जॉब करते हैं। कंपनी का दफ्तर बीडीए कॉलोनी में हैं। अरशद खान टीम लीडर हैं। उसी कंपनी में जॉब करने वाले अहमद सिद्दीकी (Ahemad Aiddiqi)  ने पार्सल देने के बाद जमा नकदी उन्हें सौंपी थी। यह रकम 04 अगस्त को 25 लोगों के माल सौंपने के बाद मिली थी। यह रकम दफ्तर के डिजीटल लॉकर (Digital Locker) में रख दी गई थी। अगले दिन सुबह अरशद खान दफ्तर पहुंचे तो ताले सुरक्षित मिले। लेकिन, पिछले दरवाजे से भीतर घुसे चोरों ने डिजीटल लॉकर को तोड़कर उसमें रखी नकदी निकाल ले गए। पुलिस ने बताया वारदात करने वाले दो संदेहियों ने चेहरे में सफेद रंग का नकाब पहन रखा है। जिस कारण उनके चेहरे धुंधले दिखाई दे रहे हैं। अब पुलिस के अधिकारी तकनीकी मदद से संदेहियों का पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 485/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एमपी पुलिस में तैनात कर्मचारी के रिश्तेदार को चाकू मारा 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!