Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपए का माल बटोरा, पुलिस गश्त की खुली पोल

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी के आधा दर्जन स्थानों पर चोरी की वारदातें हुई है। इसमें एक मकान हमीदिया अस्पताल में तैनात लैब टेक्निशियन का है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। चोर सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपए का माल बटोर ले गए हैं।
यह सामान गया चोरी
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार भारती मालवीय (Bharti Malviya) पति विवेक मालवीय उम्र 27 साल संत कंवर राम कॉलोनी (Sant Kawar Ram Colony) में रहती है। वह हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में लैब टेक्नीशियन हैं। भारती मालवीय 10 जुलाई को जॉब पर गई थी। वापस आई तो उन्हें खिड़की खुली मिली। घर के भीतर अलमारी में बेटी के स्कूल में दाखिले के लिए सत्रह हजार रूपए रखे थे वह गायब मिले। गौतम नगर थाना पुलिस ने जांच के बाद अब 13 जुलाई को प्रकरण 351/25 दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई भगवती शर्मा (SI Bhagwati Sharma) कर रहे हैं। इसी तरह बागसेवनिया (Bagsewania) थाना क्षेत्र स्थित कुंजन नगर (Kunjan Nagar) में चोरी की वारदात हुई है। जिसकी शिकायत साकित जैन (Sakit Jain) ने दर्ज कराई है। मकान से टीवी, डीवीडी चोरी चली गई। इसी तरह टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना क्षेत्र स्थित कबीटपुरा के एक मकान में चोरी हो गई। शिकायत अब्दुल रहीम ने दर्ज कराई। मकान से सोने—चांदी के जेवरात और नकदी चोरी गई है। जहांगीराबाद (Jahangirabad) स्थित सुभाष फाटक के पास से सेंट्रीग, जैक समेत अन्य उपकरण चोरी चले गए। शिकायत राजेश यादव (Rajesh Yadav) ने दर्ज कराई है। रातीबड़ (Ratibarh) थाना क्षेत्र स्थित नीलबड़ के विशाल नगर (Vishal Nagar) में जेवरात, नकदी चोरी चली गई। रिपोर्ट थाने में संतोष गौर (Santosh Gaur) ने दर्ज कराई है।
ट्रैक्टर और बूलेट ले गए चोर
इधर, गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना क्षेत्र स्थित राजा भोज कॉलोनी (Raja Bhoj Colony) से ट्रेक्टर (Tracktor) एमपी—04—एए—3768 चोरी चला गया। रिपोर्ट अरविंद अहिरवार (Arvind Ahirwar) ने 13 जुलाई को दर्ज कराई है। चोरी की घटना दस दिन पहले हुई थी। एफआईआर में हुई देरी की वजह पुलिस ने नहीं बताई है। इसी तरह कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना क्षेत्र में नंद विहार कॉलोनी (Nand Vihar Colony) से बूलेट (Bulet) एमपी—04—क्यूके—5611 चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट थाने में विशाल भुमरकर ने दर्ज कराई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।