Bhopal News: दो लाख रुपए नकद, सोने—चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपए का माल बटोर ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदिग्धों का पता लगा रही पुलिस

भोपाल। पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड एक अफसर के सूने मकान का दिनदहाड़े चोरों ने ताला तोड़ दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। इस मामले में जांच चूना भट्टी थाना पुलिस कर रही है। मकान से दो लाख रुपए नकदी के अलावा सोने—चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपए का माल चोरी गया है। घटना के वक्त वह नवरात्र के अवसर पर अपने पुश्तैनी मकान गया हुआ था।
रामनवमी मनाने गया था परिवार
चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार सूर्य प्रकाश मालवीय (Surya Prakash Malviya) पिता बच्चेलाल मालवीय शाहपुरा सी—सेक्टर में रहते हैं। वे पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से रिटायर्ड हुए हैं। सूर्य प्रकाश मालवीय घर में ताला लगाकर रामनवमी मनाने के लिए 06 अप्रैल को जबलपुर (Jabalpur) चले गए थे। वे जहां रहते हैं वहां पहली मंजिल में उनकी साली रश्मि मालवीय (Rashmi Malviya) भी रहती है। जबकि वे दूसरे फ्लोर में रहते हैं। रश्मि मालवीय 08 अप्रैल को घर में ताला लगाकर नर्मदा भवन (Narmada Bhawan) में स्थित अपनी ड्यूटी चली गईं थीं। वहां से वापस लौटी तो उन्हें जीजा के घर का ताला टूटा मिला। उन्होंने बताया मकान में दो लाख रुपए और सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे। चोरी गए जेवरातों की कीमत अभी सामने आना बाकी है। मामले की जांच एएसआई सुनील गुर्जर (ASI Sunil Gurjar) कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 85/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वारदात करने वाले कुछ संदेहियों के बारे में पुलिस को सुराग मिला है। वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जो एक मकान में लगा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।