Bhopal News: ग्रिल काटकर घुसे चोर,नकदी दो लाख, दो मोबाइल और दो कंप्यूटर उठा ले गए

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस पार्टी में कोषाध्यक्ष और राजधानी के उद्योगपति गोविंद गोयल (Govind Goyal) के कार्पोरेट ऑफिस में चोरों ने सेंध लगा दी। यह दफ्तर अति संवेदनशील क्षेत्र मालवीय नगर (Malviya Nagar) इलाके में हैं। यहां से राजभवन समेत अन्य सामारिक ठिकानों की दूरी भी काफी कम हैं। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में हुई है। बदमाश ऑफिस में खिडक़ी की ग्रिल काटकर भीतर घुसे थे। चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने के बाद दो लाख रुपए समेत लाखों रुपए का माल समेटकर बदमाश फरार हो गए।
डीवीआर को अपने साथ ले गए चोर
अरेरा हिल्स (Arera Hilla) थाना पुलिस के अनुसार गोविंद गोयल (Govind Goyal) पिता स्वर्गीय बालकिशन गोयल उम्र 72 साल अगरबत्ती, आटा-नमक के अलावा अन्य उत्पादों का निर्माण करते हैं। इन उत्पादों के क्रय-विक्रय के अलावा कारोबारी गतिविधियां मालवीय नगर स्थित दफ्तर से किया जाता है। यहां 13—14 अगस्त की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोला। चोर भीतर घुसे और दो मोबाइल (Mobile), दो कंप्यूटर (Computer) के अलावा दराज मेें रखी दो लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए। बदमाश फरार होने से पूर्व निगरानी के लिए लगाए गए डीवीआर (DVR) को अपने साथ ले गए। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। अरेरा हिल्स पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण 143/25 दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मनोज पटवा (TI Manoj Patwa) ने बताया कि संदेहियों का पता लगाने के लिए एयरटेल, रोशनपुरा तिराहा के अलावा पत्रकार भवन के पास लगे कैमरों की मदद से पता लगाया जा रहा है। वहीं मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर फिंगर प्रिंट भी सुराग के लिए जुटाए जा रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।