Bhopal News: आरकेडीएफ कॉलेज के स्टोर रुम मेें चोरी

Share

Bhopal News: लॉक डाउन के दौरान बंद था स्टोर रुम, सोयाबीन चोरी करके बेची

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चोरियों से जुड़ी है। मिसरोद इलाके में आरकेडीएफ कॉलेज के स्टोर रुम से माल चोरी गया है। कॉलेज लॉक डाउन के दौरान बंद था। इधर, सोयाबीन चोरी करके उसको बेचने का मामला सामने आया है। जिसमें तीन संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

स्टोर कीपर ने दर्ज कराया केस

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार 24 जून की दोपहर साढ़े बारह बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का केस दर्ज किया गया है। चोरी की वारदात जाटखेड़ी स्थित आरकेडीएफ कॉलेज में हुई थी। इस मामले की एफआईआर लक्ष्मी रमन चतुर्वेदी (Raman Chaturvedi) ने दर्ज कराई है। वह आरकेडीएफ कॉलेज में स्टोर कीपर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन में कॉलेज बंद था। चोर स्टोर रुम से नल की टोंटी, टीपी मशीन, थर्मामीटर, वजन तौलने वाली मशीन समेत अन्य कीमती उपकरण चोरी चले गए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 25 हजार रुपए बताई है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

चोरी करके सोयाबीन बेची

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

नजीराबाद थाना पुलिस ने भी नकबजनी का केस दर्ज किया है। घटना की रिपोर्ट 22 वर्षीय अरविंद अहिरवार पिता जगन्नाथ ने दर्ज कराई है। चोर मकान से 85 किलो सोयाबीन चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने कीमत 8500 रुपए बताई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में तीन संदेहियों का पता चला है। जिन्होंने सोयाबीन चोरी करके एक व्यक्ति को बेच दिया था। पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंच गई है। वह सोयाबीन बरामद करने का प्रयास कर रही है। ईटखेड़ी इलाके से दो भैंसे चोरी गई है। शिकायत भंवरजी मीना (Bhanvarji Meena) ने दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: मुकदमा दर्ज कराने पर भड़के दामाद ने एएसआई को पीटा
Don`t copy text!