Bhopal News: मंदिर की दान पेटी का ताला चोर ने तोड़ा

Share

Bhopal News: कॉलोनी के एक मकान में लगे कैमरे से संदिग्ध का पता चला, पूर्व से दर्ज है कई प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मंदिर की दान पेटी से चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। रातीबड़ में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में रखे दान पेटी का ताला चोर ने तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदे​ही को दबोच लिया है। उसके खिलाफ पहले से ही कई प्रकरण थाने में दर्ज है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज है प्रकरण

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार विनय पाराशर (Vinay Parashar) पिता अशोक पाराशर उम्र 21 साल ने इस संबंध में जानकारी दी थी। वे न्यू टीटी नगर में रहते है। उसी कॉलोनी में लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Temple) भी है जिसमें वह पुजारी का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि मंदिर की दान पेटी का ताला 01—02 अप्रैल की दरमियानी रात टूट गया था। विनय पाराशर ने बताया कि दानपेटी (Daan Peti) कुछ महीने पहले ही खुली थी। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदेही अविनाश भैरवे (Avinash Bhairave) को गिरफ्तार कर लिया है। वह लेक व्यू कॉलोनी (Lake View Colony) में रहता है। उसके खिलाफ पूर्व से चोरी और मारपीट के प्रकरण 109/25 दर्ज है। थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा (TI Ras Bihari Sharma) ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से करीब 980 रुपए बरामद हुए हैं। दानपेटी में लगभग दो हजार रुपए थे। बाकी रकम को वह खर्च कर चुका है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल महेश दांगी (HC Mahesh Dangi) कर रहे है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पीडब्ल्यूडी क्लर्क ने दम तोड़ा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!