Bhopal News: गोल्ड—सिल्वर आरनॉमेंट समेत लाखों रुपए का माल समेट ले गए चोर

भोपाल। एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से रिटायर्ड एक अधिकारी के सूने मकान में रॉबरी हुई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में हुई है। बदमाश सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत लाखों रुपए का माल समेट ले गए हैं। पुलिस को अभी तक किसी भी मामले में सुराग नहीं मिला है।
थार की स्टेपनी चोरी हुई तभी सक्रिय होती पुलिस तो यह नहीं होता
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार मिर्जा इफ्तेखार बैग (Mirza Iftekhar Baig) पिता स्वर्गीय मिर्जा जमीर बैग उम्र 69 साल कृषि विभाग (Agriculture Department) से रिटायर्ड हुए हैं। वे परिवार के साथ ईदगाह हिल्स स्थित मेघा अपार्टमेंट (Megha Appartment) के पास ब्राईट कॉलोनी (Bright Colony) में रहते हैं। वे 28 जुलाई की शाम चार बजे ताला लगाकर परवलिया सड़क में स्थित दामाद के फार्म हाउस चले गए थे। वहां उनके साथ पत्नी रख्शां भी थी। फिर वे रात पौने ग्यारह बजे घर लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। घर पर रखे पत्नी और बेटी के जेवरात गायब थे। पुलिस ने फिलहाल चोरी का प्रकरण 446/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई बाना सिंह (SI Bana Singh) कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ईदगाह हिल्स इलाके में ही दो दिन पूर्व भी ट्रांसपोर्टर की थार (Thar) से स्टेपनी चोरी हुई थी। उसी वक्त पुलिस को सक्रियता दिखानी चाहिए थी। यदि उस वक्त मामले को गंभीरता से लिया होता तो यह सूने मकान का ताला टूटने से बच जाता।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।