Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चार संदेही, पिता के निधन पर भिंड गया था फार्मास्युटीकल कंपनी का प्रतिनिधि

भोपाल। राजधानी में रात्रिगश्त की एक बार फिर पोल खुल गई। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के बाद अब फार्मास्युटीकल कंपनी में तैनात एक प्रतिनिधि का घर चोरों ने साफ कर दिया। वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। चोर घर से जेवर, नकदी, किराना सामान समेत आंगन में रखी रॉयल एनफील्ड बाइक में सवार होकर भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पीड़ित परिवार ने छह लाख रुपए का माल चोरी होने की जानकारी दी है।
रॉयल एनफील्ड बाइक में सामान रखकर हुए फरार
थाने में रिपोर्ट अरुण महेश्वरी (Arun Maheshwari) पिता स्वर्गीय राधेश्याम महेश्वरी उम्र 44 साल ने दर्ज कराई। वे कोहेफिजा (Kohefiza) थाना क्षेत्र स्थित लालघाटी के नजदीक जैन नगर (jain Nagar) में रहते हैं। अरुण महेश्वरी लेबोरेट फार्मास्युटीकल कंपनी में एमआर हैं। उनके पास एलक्म लेब्रोटरी में काम करने वाले अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Shrivastav) ने 17 सितंबर की सुबह लगभग आठ बजे कॉल किया। उसने बताया कि पड़ोसी अली मंसूरी ने बताया कि ताला टूटा हुआ है। इससे पहले अनुराग श्रीवास्तव 11 सितंबर को भिंड (Bhind) में स्थित रहने वाले पिता राजकुमार श्रीवास्तव (Rajkumar Shrivastav) की तबीयत गंभीर होने पर चले गए थे। वहां रात को पहुंचे तो उनका निधन हो चुका था। इसलिए पत्नी और बच्चों को भी उन्होंने अगले दिन भिंड बुला लिया। मकान में ताला लगाकर परिवार वहां मौजूद था। अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि मकान में घुसे चार चोर सबकुछ ले गए हैं। सोने-चांदी के जेवरात, बच्चों के गुल्लक, नकदी, बाल सुखाने वाला ड्रायर, ब्ल्यू ट्रूथ, के अलावा घर में रखा किराना सामान भी समेट लिया। इसके बाद बदमाश आंगन में रखी रॉयल एनफील्ड बाइक (Enfield Bike) में सामान रखने के बाद फरार हो गए। परिवार यहां वंदना नगर के पास रहता है। दो चोर घर के भीतर थे। जबकि तीसरा युवक तिराहे पर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। यह सबकुछ सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। उन्होंने चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब छह लाख रुपए बताई है।
कांग्रेस नेताओं के घरों में हुई चोरी में सुराग नहीं
इधर, अरेरा हिल्स (Arera Hills) में कांग्रेस संगठन में कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल (Govind Goyal) , पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल (Rajkumar Patel) के यहां हुई चोरियों के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। गोविंद गोयल के यहां लगभग एक महीना पूर्व लगभग पांच लाख रुपए की चोरी हुई थी। वहीं दो दिन पहले राजकुमार पटेल के मकान से करीब 50 लाख रुपए का माल चोरी गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।