Bhopal News: शादीशुदा से लव मैरिज के सामने आने लगे साइड इफैक्ट

Share

Bhopal News: सौतन को पति की पहली पत्नी, उसकी बहन और भाई ने नंगा करके जुलूस निकालने की धमकी देकर बुरी तरह से पीटा

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शादी के बाद पति—पत्नी के संबंधों को लेकर काफी चुटकुले बनते हैं। लेकिन, यह हैरान कर देने वाला मामला आप पढ़ेंगे तो चकरा जाएंगे। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। आरोपी दो महिला और एक पुरूष है। घटना पत्नी और सौतन के बीच चल रहे मनमुटाव की है। संवेदनशील इस मामले में पीड़ित और उससे जुड़े आरोपियों की पहचान सामाजिक मर्यादायों के चलते यहां उजागर नहीं कर रहे हैं।

तीनों भाई—बहनों ने यह बोलकर पीटा

खजूरी सड़क (Khajuri sadak) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 18 जनवरी की शाम सात बजे हुई थी। पीड़िता की उम्र 28 साल है। उसने 2020 में प्रेम विवाह किया है। जिसके साथ शादी की वह पहले से शादीशुदा भी है। उसकी पहली पत्नी भी उसके साथ रहती है। इस कारण सौतन और लव मैरिज करने वाली युवती के बीच अक्सर उठापटक होती रहती है। घटना वाले दिन पहली पत्नी की बहन और उसके भाई आए थे। वे दोनों भी उसी मकान में आजकल रहने लगे। जिस कारण पीड़िता अकेली हो गई। वह मौका पाकर पति के कान भरती थी। इसी बीच आरोपियों ने गाली—गलौज करते हुए घर बिगाड़ने की धमकी देकर उसको काफी अनाप—शनाप गालियां दी। जिसका विरोध किया तो पति की पहली पत्नी, उसकी बहन और उसके भाई ने पीट दिया। इसके अलावा उसको धमकी दी कि वह ज्यादा होशियार बनेगी तो उसको नंगा करके जुलूस गांव में निकाल देंगे। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने 15/24 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एक दशक में पांचवीं बार गांजे के साथ गिरफ्तार
Don`t copy text!