Bhopal News: न्यू मार्केट में तीन दिन पहले हुई वारदात में अब प्रकरण दर्ज

भोपाल। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) के सरकारी वाहन चालक की पत्नी का पर्स न्यू मार्केट से चोरी चला गया। उसमें मंगलसूत्र समेत अन्य सामान रखा था। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। यह वारदात तीन दिन पूर्व हुई थी। जिसमें 18 सितंबर को गुपचुप तरीके से प्रकरण दर्ज किया गया है।
न्यू मार्केट में फुल्की खाते समय हुई वारदात
जानकारी के अनुसार रंजना वर्मा (Ranjna Verma) पति धर्म सिंह वर्मा कमला नगर (Kamla Nagar) स्थित रेडियो कॉलोनी (Radio Colony) में रहती हैं। वे पूरे परिवार के साथ खरीददारी करने न्यू मार्केट (New Market) में स्थित बाजार में 14 सितंबर को आई थी। रंजना वर्मा के पति धर्म सिंह वर्मा (Dharam Singh Verma) पुलिस महानिदेशक (DGP) के वाहन चालक हैं। उनकी पत्नी और बच्चे न्यू मार्केट में फुल्की खा रहे थे। तभी उसका पर्स (Purse) चोरी चला गया। पर्स में सोने का मंगलसूत्र समेत अन्य सामान रखा था। रंजना वर्मा को पर्स चोरी होने की सुध ही नहीं लगी। उसने बताया कि फुल्की खाते वक्त ही पति का कॉल आ गया। वह उनको लेकर घर छोड़ने कार (Car) से चला गया। इसके बाद रंजना वर्मा ने 17 सितंबर को पर्स चैक किया तो वह गायब था। जिसके बाद 18 सितंबर को थाने पहुंचकर उसने प्रकरण दर्ज कराया। टीटी नगर थाना पुलिस ने मामला 639/25 दर्ज करके न्यू मार्केट में जिस स्थान पर खड़ी होकर रंजना वर्मा ने फुल्की खाई थी उस जगह पर लगे कैमरों को खंगाल लिया है। इस मामले में कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि इस पूरे मामले को टीटी नगर थाना पुलिस ने मीडिया से छुपा रखा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।