Bhopal News: आवाज उठाने वाले हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष भी हुए निराश, दस दिन बाद भी मंदिर और निर्माण कार्य को लेकर स्थिति की जस की तस

भोपाल। पीपीपी मोड पर ठेका लेकर रेलवे की करीब चौदह एकड़ जमीन में व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने वाली समदडिया ग्रुप (Samdariya Group) पर पूरा सिस्टम मेहरबान हैं। अभी तक रेलवे जिला, पुलिस और निगम प्रशासन ने कोई नोटिस ही नहीं दिया। जबकि समदडिया ग्रुप की मदद के लिए प्रशासन (Bhopal News) ने जमीन के एक हिस्से में बने शिव मंदिर को उखाड़कर फेंक दिया था। इस कदम से आवाज उठाने हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष और संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी भी अब खामोश हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला
भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के नजदीक करीब चौदह एकड़ में समदड़िया ग्रुप (Samdariya Group) को मॉल बनाने का ठेका मिला है। इसके बदले में वह रेलवे की मांग के अनुसार काम करके देंगे। ऐसा करते वक्त 24 अक्टूबर को शिव मंदिर (Shiv Mandir) में तोड़फोड़ कर दी गई थी। नाराज चंद्रशेखर तिवारी (Chandra Shekhar Tiwari) ने भी मौके पर पहुंचकर भारी हंगामा किया था। वहां पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग समेत कई नेता और अफसर मौके पर पहुंचे थे। लेकिन, अभी तक वहां पड़ा मलबा जस का तस है। समदड़िया ग्रुप ने मंदिर निर्माण करके देने का वादा किया था।
जहां प्रोजेक्ट खड़ा किया गया उसके ही नजदीक रासायनिक कचरा
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की 1984 की गैस त्रासदी विश्वपटल चर्चित रही है। इस रासायनिक दुर्घटना में सैंकड़ों लोग काल कवलित हुए थे। यह जिस जगह पर प्लांट था उसके ही नजदीक समदडिया हाई स्ट्रीट मॉल बना रहा है। यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा अभी भी प्लांट की तल में पड़ा है। जिसके निष्पादन के लिए सरकार और प्रशासन (Bhopal News) की तरफ से पहल शुरु कर दी है। उसको जहां ले जाकर जलाया जा रहा है वहां रहने वाली जनता की तरफ से जनहित याचिका अदालत में लगी है। अभी पूरी तरह से कचरा साफ नहीं हुआ है। जिस जगह यह रासायनिक कचरा मौजूद हैं वहां का भूजल भी प्रदूषित हैं। यह दायरा यूनियन कार्बाइड प्लांट से काफी दूर तक फैल चुका है।
प्रशासन और समदडिया ग्रुप चुप
समदडिया ग्रुप को केंद्र सरकार ने रेलवे को आवंटित जमीन लीज पर सौंपी है। उस जमीन पर रेलवे विभाग की लांड्री थी। जिसको तोड़कर समदडिया ग्रुप को नया बनाना है। वह बनाने के लिए समदडिया ग्रुप ने शिव मंदिर के बाजू में स्थान को चुना। चंद्रशेखर तिवारी का आरोप है कि बिल्डर मंदिर वापस बनाकर देने के लिए तैयार है। लेकिन अभी तक कोई हलचल ही नहीं हुई है। स्थिति जस की तस बनी हुई है। हमने विरोध भी किया है। हमारा विरोध मंदिर के नजदीक लॉड्री बनाने को लेकर भी है। इस मामले को लेकर भोपाल डीआरएम, भोपाल सांसद, राजधानी के कई विधायक मौके पर आकर निरीक्षण कर चुके हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।