Bhopal News: संदेह के दायरे में आए पोते ने बताई दादी की मानसिक स्थिति की पूरी कहानी, डॉक्टरों की रिपोर्ट पर मामला टिका

भोपाल। जख्मी हालत में मिली वृद्धा की मौत मामले में पुलिस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है। दरअसल, उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। जिस कारण उसकी हत्या की अटकलें पुलिस लगा रही थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। इस संशय में उसका पोता संदिग्ध पाया जा रहा था। इधर, पुलिस रिकॉर्ड में पता चला है कि वृद्धा को दो दिन पहले गोविंदपुरा थाने ने ही रैन बसेरा में पहुंचाया था।
वृद्धा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी
गोविंदपुरा थानापुलिस के अनुसार रविवार रात गौतम नगर स्थित एक निर्माणाधीन मल्टी में वृद्धा की लाश मिली थी। इस संबंध में सूचना पुलिस को चंपा गौड ने दी थी। शव की पहचान अवतारी पति स्वर्गीय बैचेन उम्र 80 साल के रुप में हुई। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की रहने वाली थी। अवतारी एक महीना पूर्व ही अपने पोते कार्तिक के पास आई थी। उसके बारे में पुलिस को संदेही होने की आशंका थी। इसलिए उसे 13 जुलाई की रात हिरासत में लेकर कई तरह से पूछताछ की गई। उसने पूछताछ में कबूला कि आवेश में आकर दो तमाचे दादी को जरुर मारे थे। लेकिन, उसने अपनी दादी की हत्या नहीं की है। वृद्धा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। इसलिए वह घर छोड़कर कभी भी चल देती थी। जिस कारण आवेश में आकर उसने दादी पर हाथ उठाया था। इस बात का उसे काफी अफसोस भी हुआ था। गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने कहा कि वृद्धा के शरीर पर चोट के निशान मिले थे। जिस कारण मामले को संदिग्ध माना जा रहा था। इस संबंध में पोते कार्तिक ने खुलासा किया है कि वह कुछ दिन पूर्व नाली में गिर गई थी। जिसका वह एक डॉक्टर से इलाज भी करा रहा था। वह डॉक्टर घर भी आकर दवा और इंजेक्शन लगाकर गया था। यह जानकारी मिलने पर एक टीम डॉक्टर के बयान दर्ज करने और दिए गए बयानों की पुष्टि के लिए डॉक्टर के संपर्क में हैं। इधर, 14 जुलाई को वृद्धा के शव का पीएम कराया जाएगा। जिसकी शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर जांच टिकी हुई है। फिलहाल गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 40/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।