Bhopal News: नाबालिग से छुपकर मिलता था मनचला, समझाईश दी फिर भी नहीं सुधरा तो थाने पहुंचा मामला

भोपाल। नाबालिग किशोरी के साथ अभद्रता की एक घटना हुई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। आरोपी को पहले पीड़िता के परिजनों ने उसे पीछा करते हुए पकड़ लिया था। उसको दो महीने पहले समझाया था। इसके बावजूद वह उसका स्कूल आते—जाते पीछा करता था।
स्कूल आते—जाते करता था पीछा
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 17 साल है। वह कोहेफिजा थाना क्षेत्र में ही रहती है। वह पढ़ाई करती है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की आरोपी करन ठाकुर (Karan Thakur) के साथ छह महीने पहले पहचान हुई थी। वह उससे बातचीत करती थी। लेकिन, उसकी हरकतें ठीक नहीं थी। जिस कारण दो महीने पहले उसको परिजनों ने बातचीत करने से मना करते हुए दूर रहने के लिए बोला था। इसके बावजूद पीड़िता जब 18 अगस्त को गांधी नगर स्कूल से टीसी लेकर घर जा रही थी तो वह उसका पीछा करते हुए आ रहा था। इस दौरान उससे बातचीत करने की भी कोशिश करने लगा। बात परिजनों को बताने के बाद वह पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराने पहुंची। प्रकरण पॉक्सो एक्ट का होने के चलते महिला एसआई का होना अनिवार्य था। लेकिन, उस वक्त थाने में महिला अधिकारी नहीं थी। इसलिए गोविंदपुरा थाने से एसआई रूपा मिश्रा (SI Roopa Mishra) को वहां एफआईआर करने के लिए भेजा गया। कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 507/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।