MD Drugs Mafia: दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने हुजूर विधायक के कार्यक्रम में जता दी थी मंशा, कलेक्टर को 22 दिन पहले अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश थमाया था,अवैध कोठी को आधा दर्जन जेसीबी और पोकलेन मशीन की मदद से पांच घंटे के भीतर में ढ़हाया, निगम, प्रशासन और पुलिस के सैंकड़ों अफसरों की निगरानी में चली कार्रवाई, तीन मंजिला कोठी 35 साल के भीतर में 30 कमरों वाली बिना अनुमति लिए बनी, हथाईखेड़ा डैम के नजदीक 15 हजार स्क्वायर फीट से अधिक पर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का था कब्जा

भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में मछली ठेका लेकर अरबों रुपयों की अवैध संपत्ति का साम्राज्य खड़ा करने वाले शारिक अहमद उर्फ मछली कुनबे (MD Drugs Mafia) की आलीशान कोठी को 21 अगस्त को जमींदोज कर दिया गया। इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस, प्रशासन और निगम के सैंकडों अधिकारी-कर्मचारी पल-पल की रिपोर्ट भी इस दौरान बनाते रहे। कानून व्यवस्था न बिगड़ इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात था। यह अवैध संपत्ति भोपाल के वार्ड-62 में स्थित अनंतपुरा के नजदीक 15 हजार स्क्वायर फीट में बनीं हुई थी। प्रशासन के आधा दर्जन जेसीबी और पोकलेन मशीन ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद तीन मंजिला कोठी को पूरी तरह से ढ़हाया।
सरकारी संपत्ति पर बनी थी यहआलीशान कोठी
जानकारी के अनुसार यह कोठी 1990 से लगातार धीरे-धीरे बनाई जा रही थी। जिस जगह पर यह खड़ी की गई थी वह सरकारी संपत्ति है। तीन मंजिला इस कोठी में लगभग 30 से अधिक कमरे थे। यह कोठी 30 जुलाई को भी गिराई जा रही थी। कोठी के भीतर पार्क, झूला, गैराज, कर्मचारियों के मकान से लेकर तमाम अन्य सुविधाएं थी। यह पूरी संपत्ति सरकारी थी। लेकिन, उस वक्त कानून के तकनीकी पेंच में कार्रवाई कुछ दिन के लिए रूक गई थी। हालांकि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के रक्षाबंधन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा था कि ड्रग्स तस्करी से जुड़े किसी भी माफिया को प्रदेश में पनपने नहीं दिया जाएगा। उसकी संपत्ति जमींदोज की जाएगी। इसी घोषणा के बाद भोपाल प्रशासन की तरफ से 21 अगस्त को समाज को संदेश सरकार की तरफ से दिया गया है। दरअसल, शारिक अहमद उर्फ मछली (Shariq Ahemad@Machli) के भाई शावर अहमद (Shahwar Ahemad) और उसके भतीजे यासीन अहमद उर्फ मिंटू (Yasin Ahemad@Mintu) को एमडी ड्रग्स (MD Drugs) तस्करी और अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने गिरफ्तार किया था। दोनों चाचा-भतीजे के खिलाफ एक महीने के भीतर में एक दर्जन से अधिक छेड़छाड़, ज्यादती, अपहरण, मारपीट, रंगदारी दिखाना, आर्म्स एक्ट के अलावा मादक पदार्थ की तस्करी के यह मामले हैं। पुलिस के सामने शारिक अहमद उर्फ मछली से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोग आ चुके हैं। जिन्होंने खुलकर उनके आतंक की पूरी कहानी प्रशासन और पुलिस को बताई थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।