MP Corrupt Officer: आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर के जबलपुर स्थित दो बंगलों और राजधानी के घर पर छानबीन जारी

भोपाल। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिशनर जगदीश प्रसाद सरवटे के तीन ठिकानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई अभी भी जारी है। प्राथमिक मूल्यांकन में करोड़ों रुपयों की आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज, गहने और अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं। इधर, भोपाल (MP Corrupt Officer) में बागसेवनिया में स्थित मकान पर टीम ने जब दबिश दी तो नकदी से भरा बैग पानी की टंकी में फेंका गया था। जिसे ईओडब्ल्यू की टीम ने बरामद कर लिया है।
पैतृक आवास में दी दबिश
जानकारी के अनुसार जगदीश प्रसाद सरवटे (Jagdish Prasad Sarwate) के पास परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की जिम्मेदारी है। उनके पास सागर (Sagar) जिले का अतिरिक्त प्रभार भी है। जबलपुर ईओडब्ल्यू (Jabalpur EOW) की टीम ने सरवटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। ऐसा करने से पहले ईओडब्ल्यू की एक टीम ने जबलपुर में स्थित शंकर शाह नगर (Shankar Shah Nagar) में स्थित सरकारी आवास और आधारताल में स्थित पैतृक आवास में दबिश दी। इसके अलावा तीसरी टीम भोपाल शहर के बागसेवनिया स्थित बागमुगालिया (Bagmugalia) में भी छापा मारा। सरकारी आवास में की गई छानबीन में 28 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति मिली। इसमें सात लाख रुपए नगद थे। बंगले से एक लाख रुपए से अधिक कीमती विदेशी शराब की 56 बोतलें बरामद हुई। बरामद तीन करोड़ रुपए से अधिक की 17 अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले। बागमुगालिया में स्थित मकान से एक लाख 29 हजार रुपए नकद मिले। लॉकर में रखे करीब 15 लाख रुपए के जेवरात भी बरामद हुए हैं। चांदी के बरामद जेवरात करीब एक लाख 36 हजार रुपए के हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।