Bhopal News: मुस्लिम बॉयफ्रेंड चिरायु अस्पताल में छोड़कर भागा, युवती के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, बजरंगियों ने थाना घेरा तो दूसरे स्थान पर ले जाकर बचाई उसकी जान

भोपाल। राजधानी में सुनियोजित तरीके से लव जिहाद का खुलेआम खेल चल रहा है। इसका शिकार एक मॉडल बन गई। यह घटाना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। उसकी 09—10 नवंबर की दरमियानी रात मौत हो गई। यह बात पता चलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने थाना घेर लिया। जिस कारण मामले के संदेही को पुलिस के अधिकारियों ने दूसरे थाने पहुंचाया।
मां ने लगाया हत्या का आरोप
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस इस मामले में खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। प्रभारी थाना प्रभारी दिव्या झारिया (TI Divya Jhariya) ने प्रतिक्रिया भी नहीं दी। हालांकि एसीपी बैरागढ़ संभाग आदित्य राज सिंह (ACP Aditya Raj S) ने बताया कि सागर (Sagar) जिले के मंडी बामौरा की रहने वाली 27 वर्षीय खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी (Khushbu Ahirar@Khushi) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। मां लक्ष्मी अहिरवार (Laxmi Ahirwar) और उसकी बहन के बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल हमें पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। इस मामले में संदेही कासिम अहमद (Qasim Ahmed) से पूछताछ की जा रही है। वह भोपाल के निशातपुरा (Nishatpura) स्थित करोंद (Karond) के सायबर कैफे चलाता है। खुशबू अहिरवार उसके साथ कुछ महीनों से रह भी रही थी। पुलिस ने हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में हुए पीएम की वीडियोग्राफी भी कराई है। मां लक्ष्मी अहिरवार ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले कासिम अहमद ने कॉल करके बताया था कि वह उसको उज्जैन (Ujjain) अपने साथ ले जा रहा है। वह मूलत: उज्जैन का रहने वाला है। मां ने शक जताया है कि हत्याकांड में एक से अधिक आरोपी होने की संभावना जताई है। मां का कहना है कि हत्याकांड मेें एक से अधिक आरोपी शामिल हैं। क्योंकि उसके गले, पीठ, कंधे, सिर के अलावा उसके प्रायवेट पार्ट पर भी निशान हैं।
बस कंडक्टर से लेकर यात्रियों की जुटाई गई जानकारी
खुशबू अहिरवार का इंस्टाग्राम में डायमंड गर्ल नाम से प्रोफाइल हैं। उसके 12 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स भी है। वह पहले बीए की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई छोड़ने के बाद वह मॉडलिंग (Modeling) के सेक्टर में आ गई थी। खजूरी सड़क थाना पुलिस (Bhopal News) खुशबू अहिरवार के मामले को दबाती रही। जबकि चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में उसका नाम और उसे लेकर आने वाले व्यक्ति का नाम जैसे ही पता चला तो पुलिस को खबर दे दी गई थी। लेकिन, जब बजरंग दल सक्रिय हुआ तो सारे अधिकारी अपने बचाव में उतर आए। हंगामे के बाद परिवार ने बनाए हुए वीडियो मीडिया को दिखाए तो पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने इस मामले में बस ड्रायवर के अलावा कंडक्टर से भी पूछताछ की गई है। कंडक्टर ने बताया कि जब वह बस (Bus) में सवार हुई थी तभी उसकी हालात खराब थी। इसलिए पुलिस को शक है कि उज्जैन में कुछ हुआ है जिसको कासिम अहमद छुपा रहा है। कासिम अहमद के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
शॉर्ट पीएम में गर्भवती होने का खुलासा
इस मामले में देर शाम पुलिस को गांधी मेडिको लीगल संस्थान से शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिल गई है। डीसीपी जोन-2 मयूर खंडेलवाल (DCP Mayur Khandelwal) ने बताया कि खुशबू अहिरवार गर्भवती थी। इस अवस्था में कई बार जटिल स्थिति बन जाती है। हालांकि हमें अभी भी पूरी रिपोर्ट मिलना बाकी है। जिसके बाद अभियोजन से राय लेने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।