Bhopal News: परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक

भोपाल। रेलवे ट्रैक पर एक मार्बल कारोबारी की लाश मिली है। उसकी गांधी नगर थाने में ही गुमशुदगी भी दर्ज थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। उसका हुलिया वॉयरलैस सेट के जरिए प्रसारित हुआ तो परिजन मौके पर पहुंच गए थे। इधर, स्टेशन बजरिया इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। दोनों मामलों में आत्महत्या को लेकर अभी वजह सामने नहीं आई है।
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार शव हलालपुर के पास रेलवे पटरी (Railway Track) पर मिला था। शव की पहचान रामलाल गूर्जर (Ramlal Gurjar) पिता मांगीलाल गूर्जर उम्र 42 साल के रुप में हुई है। वे गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित गोकुल धाम कॉलोनी (Gokul Dham Colony) में रहते हैं। वे घर से बिना बताए चले गए थे। जिस कारण परिवार ने गांधी नगर थाने में उनके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बीच कोहेफिजा रेलवे पटरी पर लाश मिलने की जानकारी मिलने पर परिजन पहुंच गए थे। मामले की जांच करने हवलदार विजेन्द्र यादव (HC Vijendra Yadav) पहुंचे थे। कोहेफिजा थाना पुलिस ने मर्ग 54/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। इधर, स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना क्षेत्र स्थित द्वारिका नगर (Dwarika Nagar) निवासी नीरज सौदा (Neeraj Sauda) पिता विक्रम सौदा उम्र 21 साल ने फांसी लगा ली। वह ऑटो (Auto) चलाने का काम करता था। घटना से पहले वह पिता विक्रम सौदा के साथ घर के बाहर बैठा था। आत्महत्या से पहले नीरज सौदा गणेश पंडाल में आरती करके घर भी लौट आया था। वह 30 अगस्त की रात लगभग साढ़े नौ बजे परिवार को फंदे पर लटका मिला। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण मौत की अभी ठोस वजह सामने नहीं आई है। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने मर्ग 27/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।