MP PHQ News: मेरे देश की धरती से शुरु हुआ संगीत सारे जहां से अच्छा पर समाप्त

Share

MP PHQ News: बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस महोत्सव का लाल परेड मैदान में समापन, राज्यपाल मंगूभाई पटेल की मुख्य आतिथ्य में पुलिस मुख्यालय की तरफ से रखा गया था कार्यक्रम

MP PHQ News
भोपाल के लाल परेड मैदान में बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में पुलिस और आर्मी बैंड अपनी प्रस्तुति देते हुए।

भोपाल। युद्ध समाप्त होने के बाद सैनिकों का दल सूर्यास्त के बाद संगीत के बीच अपने दर्द और दुश्मनों के जख्म को भूलकर आनंद लेने का काम करता हैं। इसी परंपरा को देश की एजेंसियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया। इसे बीटिंग रिट्रीट कहा जाता है जो देश की राजधानी दिल्ली के अलावा एकमात्र मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (MP PHQ News) में आयोजित होता है। यह आयोजन पुलिस मुख्यालय की तरफ से हर वर्ष 29 जनवरी को आयोजित होता है। इसके साथ ही गणतंत्र उत्सव का भी समापन होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) थे।

पुलिस और आर्मी बैंड का शानदार प्रदर्शन

यह आयोजन लाल परेड मैदान (Lal Parade Ground) पर शाम साढ़े चार बजे से शुरु हुआ था। कार्यक्रम में राज्यपाल की अगुवाई में कई देशभक्ति गीतों पर पुलिस और आर्मी बैंड (Band) की तरफ से धुन का प्रदर्शन किया गया। ध्वज आरोहण पश्चात आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में डीजीपी कैलाश मकवाना(DGP Kailash Makwana) , पुलिस मुख्यालय के अधिकारी समेत भोपाल शहर के जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। आयोजन में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी और सैनिकों के परिवारों ने भी शामिल होकर भरपूर आनंद लिया।

इन वाद्य यंत्रों की मदद से प्रस्तुती

उन्नीसवीं सदी में छोटा पियानो यानि बेबी फ्लूट के नाम से जाना जाने वाला यह संगीत यंत्र पुलिस और आर्मी बैंड में शामिल हैं। इसके अलावा हर ऑकेस्ट्रा में शामिल रहने वाल बांसुरी की धुन भी आकर्षक थी। अफ्रीका के काले लकड़ी से बने वाद्य यंत्र शहनाई, 15वीं सदी से भारतीय संगीत में शामिल वाद्य यंत्र तुरही की तान ने कई संगीत को बहुत आनंदित करने वाला बनाया। स्लाइड ट्रॉम्बोन, यूफोनियम, टेन्योर सेक्सोफोन, आल्टो सेक्सोफोन, बास और साइड ड्रम समेत पंद्रह प्रकार के वाद्य यंत्र में पुलिस बैंड ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रांसपोर्ट माफिया के गुर्गों ने दिखाई रंगदारी

तेरी झलक अशर्फी से जागा रोमांच

कार्यक्रम की शुुरुआत महेंद्र कपूर (Mahendra Kapoor) के देशभक्ति तरानों में गाया जाने वाला उपकार फिल्म के गीत ‘मेरे देश की धरती’ से हुई। सेहरा फिल्म के गीत पंख होते तो उड़ आती रे, पल-पल दिल के पास जैसे कई गीतों पर पुलिस बैंड (Police Band) ने अपनी प्रस्तुती दी। कार्यक्रम (MP PHQ News) में रोमांच तब आया जब अभिनेता अल्लू अर्जुन अभिनीत चर्चित फिल्म पुष्पा जो अगस्त, 2024 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का गीत ‘तेरी झलक अशरफी’ जिसे जावेद अली ने गाया था उसकी धुन बजी। इस संगीत के बाद दर्शकों के करताल ध्वनि ने आयोजन में जान फूंक दिया।

सारे जहां से अच्छा पर समापन

MP PHQ News
एमपी पुलिस मुख्यालय भवन, फ़ाइल फोटो

पुलिस और आर्मी बैंड के संयुक्त प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल मोह लिया। फैनफेयर कदम ताल के साथ ‘ताकत वतन की हमसे हैं हिम्मत वतन की हमसे हैं संगीत पर दर्शक एकटकी लगाकर आनंद लेते दिखाई दिए। एआर रहमान के चर्चित गीत ‘जय हो’ की धुन पर पुलिस ब्रास बैंड की तरफ से वी शेप बनाकर अनूठा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कदमताल आगे-पीछे और दाएं-बाएं बिखरने फिर वापस उसी स्थल पर जमा होने वाला दृश्य देखने लायक था। ड्रम रोल, सोलो के बाद राष्ट्र ध्वज को ससम्मान सूर्यास्त के बाद उतारा गया। इसे उतारने के लिए महिलाओं की टुकड़ी कदम ताल करते हुए मैदान में प्रवेश किया।

स्थान अभाव और तकनीकी कमी उजागर

लाल परेड मैदान में नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसलिए बीटिंग द रिट्रीट (Beating Retreat Ceremony) कार्यक्रम में स्थान अभाव की भारी कमी दिखाई दी। पूर्व में कदम ताल करते हुए प्रस्तुतीकरण दिया जाता रहा है। लेकिन, इस बार उसे स्थगित किया गया। इसके अलावा अश्वरोही दल और श्वान दल की भी कमी दिखाई दी। मैदान को जगमग करने के लिए लगाए गए लाईटिंग में तकनीकी कमी के चलते धुआं दिखने पर उसे सुधारा भी गया। इसके अलावा हेमंत कुमार के चर्चित गीत ‘है अपना दिल तो आवारा, न जाने किसपे आएगा के प्रस्तुतीकरण के वक्त ऑडियो में सरसराहट बीच में हुई। यह समस्या फ्यूजन मेडली में भी बनी रही।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे में आयकर भवन कर्मचारी जख्मी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!