Bhopal News: छेड़छाड़ की पीड़िता के रिश्तेदार की वर्कशॉप में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

Bhopal News: एक सप्ताह के भीतर दो मुकदमे दर्ज होने फिर अफसरों की फटकार के बाद दबोचा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। छेड़छाड़ और फिर पीड़िता के रिश्तेदार जहां वह नौकरी करता है वहां जाकर आगजनी मामले में फरार राजकुमार पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसको थाना पुलिस की तरफ से कई तरह की मोहलतें दी जा रही थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की कमला नगर थाना पुलिस कर रही है। जिसके संबंध में आला अधिकारियों से एक नही तीन बार शिकायत की गई थी। इन शिकायतों पर भी तवज्जो नहीं देने पर अफसरों ने थाना प्रभारी निरूपा पांडे समेत अन्य कर्मचारियों की जमकर क्लास ली थी।

टायर को पंक्चर करते हुए कैमरे में कैद हुआ था

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार राजकुमार पांडे (Rajkumar Pandey) ने कोलार रोड (Kolar Road) में रहने वाली एक महिला के कार (Car) के टायर पंक्चर कर दिए थे। यह कार घर जाते वक्त असंतुलित होकर उसके टायर पंक्चर हो गए थे। जब सीसीटीवी में देखा गया तो टायर को पंक्चर करते हुए राजकुमार पांडे कैमरे में कैद हुआ था। इस मामले में शिकायत करने पर पुलिस ने एफआईआर कमला नगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया था। जिसके संबंध में आला अधिकारियों से शिकायत हुई थी। इससे पहले पुलिस ने एनआरसी काटकर पीड़िता को थाने से चलता कर दिया था। लगभग एक पखवाड़े बाद प्रकरण दर्ज करने पर आरोपी राजकुमार पांडे नेहरु नगर (Nehru Nagar) इलाके में ही रहने वाले पीड़िता के भाई की वर्कशॉप (Workshop) में पहुंच गया था। वहां एफआईआर दर्ज कराने को लेकर उसे धमकाया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ऑटो चालक ने फांसी लगाई

छेड़छाड़ मामले में पीड़ित परिवार दहशत में

घटना के अगले दिन उस वर्कशॉप में आग लगाकर लाखों रुपए का नुकसान राजकुमार पांडे ने कर दिया था। इन आरोपों को लेकर भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से हुई तो फिर फटकार के बाद अगले दिन आगजनी का प्रकरण 318/25 दर्ज किया गया। जबकि जिस वर्कशॉप में आग लगी वहां पीड़िता का भाई जॉब करता था। इसलिए छेड़छाड़ मामले में पीड़िता के रिश्तेदार को प्रकरण दर्ज कराने को लेकर उसे दहशत में डालने वाली धारा ही नहीं लगाई गई। आरोपी पांच दिनों से लगातार फरार चल रहा था। वह थाने के पीछे ही कॉलोनी में रहता है। उसका नेहरू नगर में चैंबर हैं। मीडिया में किरकिरी होने के बाद सक्रिय हुई थाना प्रभारी निरुपा पांडे (TI Nirupa Pandey) ने 08 जुलाई को राजकुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण जमानती होने के चलते उसे थाने से रिहा भी कर दिया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी राजकुमार पांडे से उन्हें खतरा हैं। वह भ्रामक आरोप लगाकर प्रकरण को प्रभावित कर सकता है। जिसके संबंध में उसको चेतावनी पत्र थाने की तरफ से दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नूतन कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई
Don`t copy text!