Bhopal Loot News: एक पखवाड़े पहले ही मुख्य आरोपी को लूट की वारदात करते हुए रंगे हाथों अयोध्या नगर पुलिस ने दबोचा था

भोपाल। लगभग दो महीने पहले दिव्यांग पान मसाला कारोबारी को उसकी मोपेड से गिराकर उसका वाहन लेकर फरार हुए चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। इसमें एक विधि विरोधी बालक हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एक पखवाड़े पहले गिरफ्तार बदमाश से हुई पूछताछ के बाद हो गया था। तभी से यह चारों संदेही फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 हजार रुपए बरामद किए गए है। इसके अलावा एक एसयूवी बाइक जो वारदात में इस्तेमाल हुई उसे भी जब्त किया गया है।
जूपिटर पर पैर मारकर गिराया
जानकारी के अनुसार वारदात को रैकी करके अंजाम दिया गया था। जिसमें विधि विरोधी बालक ने मदद की थी। मोपेड के भीतर डेढ़ लाख रुपए रखे थे। पीड़ित सचिन जैन (Sachin Jain) पिता सुरेश जैन उम्र 44 साल है। वे कोहेफिजा (Kohefiza) स्थित लालघाटी के नजदीक जैन नगर (Jain Nagar) में रहते हैं। उनकी करोद (Karond) के नजदीक चौराहे पर पान-मसाला की दुकान थी। आरोपी जानते थे कि माल बेचने के बाद वह नगदी डिग्गी में रखता है। वारदात को अंजाम देने के लिए मिलेट्री पुलिया के पास रात साढ़े दस बजे उनकी जूपिटर (Jupiter) पर पैर मारकर आरोपियों ने गिरा दिया था। फिर मदद के बहाने उनकी मोपेड लेकर आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में सड़क दुर्घटना करके वाहन चोरी करने का प्रकरण दर्ज किया था। जबकि वारदात लूट की पुलिस उस वक्त मानने को तैयार नहीं थी। इस मामले में तब नाटकीय मोड़ आया जब अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस ने एक पखवाड़े पहले अभिराज अहिरवार (Abhiraj Ahirwar) को लूट की वारदात करते हुए रंगेहाथों दबोचा। उसने ही टीला जमालपुरा में हुई लूट की वारदात का खुलासा किया। जिसके बाद से संदेहियों को टीला जमालपुरा पुलिस तलाश रही थी।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज है कई प्रकरण
लेकिन, डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे (DCP Abhinav Chauksey) ने पत्रकारों को बताया कि अभिराज अहिरवार मुख्य आरोपी नहीं हैं। लूट की योजना दीपक लोधी (Deepak Lodhi) ने बनाई थी। अभिराज अहिरवार के खिलाफ मारपीट, चोरी समेत करीब नौ प्रकरण दर्ज है। उसे इस मामले में प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में केशव यादव (Keshav Yadav) पिता कन्हैया लाल यादव उम्र 20 साल, दीपक लोधी पिता पप्पू लोधी उम्र 23 साल, राजकुमार रेड्डी उर्फ बाउंसर (Rajkumar Reddy@Bouncer) पिता जंग बहादुर उम्र 21 साल और एक विधि विरोधी बालक को गिरफ्तार किया है। केशव यादव निशातपुरा (Nishatpura) स्थित गोया कॉलोनी (Goya Colony) में रहता है। वहीं दीपक लोधी ईटखेड़ी (Ithkhedi) स्थित करोंद खुर्द में रहता है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा राजकुमार रेड्डी रातीबड़ स्थित सूरज नगर(Suraj Nagar) में रहता है। वह मारपीट में पकड़ा जा चुका है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।