Bhopal News: ज्यादती मामले का फरार आरोपी अमेरिका भागा

Share

Bhopal News: पासपोर्ट कार्यालय की मदद से भोपाल पुलिस को मिला सुराग, दस हजार रुपए का घोषित इनाम, टीम ने जैसलमेर में डेरा डाला

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। ज्यादती के मामले में फरार आरोपी अमेरिका भाग गया। उसे दबोचने का प्रयास कर रही भोपाल (Bhopal News) शहर की कोलार रोड थाना पुलिस डेढ़ साल से राजस्थान में दबिश दे रही थी। इसी बीच पुलिस को पासपोर्ट कार्यालय की मदद से महत्वपूर्ण सुराग मिले है। जिसके बाद एक टीम ने जैसलमेर जिले में डेरा डाल दिया है।

रेड कॉर्नर नोटिस भी हुआ जारी

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी माधव प्रकाश (Madhav Prakash) के खिलाफ जून, 2024 में ज्यादती और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। वह तभी से फरार चल रहा था। आरोपी जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के रामगढ़ (Ramgarh) इलाके का रहने वाला था। पुलिस प्रकरण दर्ज करने के बाद उसे दबोचने पहुंची तो पता चला कि वह अमेरिका (America) फरार हो गया है। इसकी जानकारी कोलार रोड थाना पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को दी। जिसके बाद आरोपी माधव प्रकाश के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया। यह जानकारी देश के सभी पासपोर्ट केंद्र में पहुंची। इसी बीच आरोपी ने पिछले दिनों पासपोर्ट कार्यालय में अमेरिका के लिए जारी वीजा बढ़ाने के लिए संपर्क किया। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय (PHQ) के जरिए ​थाना पुलिस को दी गई। खबर है कि आरोपी को दबोचने के लिए कोलार रोड थाने की एक टीम जैसलमेर रवाना है। जिसके लिए जैसलमेर के स्थानीय थाना पुलिस से भी मदद ली जा रही है। कोलार रोड थाना प्रभारी संजय सोनी (TI Sanjay Soni) ने इन सूचनाओं की तस्दीक करते हुए बताया कि टीम अभी रास्ते पर है। उनके भोपाल पहुंचने पर ही वे आधिकारिक प्रतिक्रिया दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर के सामने रखा सामान उठा ले गए चोर 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!