Bhopal Newsलोन एनपीए होने पर भेजा जा रहा था नोटिस, डिप्रेशन में आकर कपड़ा कारोबारी ने लगाई थी फांसी

भोपाल। एक कपड़ा कारोबारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। बैरागढ़ में कपड़ा कारोबारी की खुदकुशी मामले में पुलिस की तरफ से बैंक को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, कारोबारी का लोन एनपीए हो गया था। जिस कारण उसे बैंक की तरफ से नोटिस मिला था। इसी बात को लेकर वह परेशान चल रहा था। इधर, पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बैंक के कर्ज से चल रहा था परेशान
बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के मुताबिक सीटीओ में स्थित पूजा श्री कॉलोनी (Pooja Shri Colony) में जनक राम आयलानी (Ram Ailani) पिता स्वर्गीय रामचंद्र आयलानी उम्र 52 साल का परिवार रहता है। उसकी बैरागढ़ में ही कपड़ा दुकान हैं। उसके दो बेटे सुमित आयलानी (Sumit Ailani) और कुनाल आयलानी (Kunal Ailani) हैं। दोनों ही अफ्रीका में जॉब करने चले गए हैं। यहां कारोबारी पत्नी दीपा आयलानी (Deepa Ailani) के साथ रहते हैं। कारोबारी ने 04 अप्रैल की दोपहर लगभग दो बजे घर पर फांसी लगाई थी। उसे पत्नी ने फंदे पर लटके देखा था। तफ्तीश के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने लिखा है कि वह बैंक के कर्ज से परेशान चल रहा था। कारोबार में लगातार घाटा हो रहा था। जिस कारण वह कर्ज भी नहीं चुका पा रहा था। पुलिस ने मर्ग 13/25 कायम करने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभी बैंक का नाम सामने नहीं आया है। वह पता चलने के बाद बैंक प्रबंधन से कुछ बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी जाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।