MP Cop News: तबादले के बाद थाने से नहीं जाने वाले कर्मचारियों के निलंबन आदेश

Share

MP Cop News: पुलिस मुख्यालय की समीक्षा बैठक से पहले प्रदेश के दो दर्जन से अधिक मैदानी कर्मचारियों को निलंबन आदेश थमाना शुरु, सभी जिलों के पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों ने ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरु किए

MP Cop News
एमपी पुलिस मुख्यालय भवन, फ़ाइल फोटो

भोपाल। पुलिस मुख्यालय की तरफ से पिछले महीने विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरणों में फंसे और लंबे समय से एक थाने अथवा संभाग में जमे अफसरों से लेकर कर्मचारियों को तबादला करने आदेश जारी हुए थे। इस आदेश को लेकर पुलिस मुख्यालय (MP Cop News) में डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) ने रिपोर्ट के साथ समीक्षा बैठक बुला ली है। इस बैठक में जाने से पूर्व प्रदेश के कई जिलों में पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों ने तत्काल प्रभाव से ऐसे कर्मचारी जिनके तबादले हुए और उन्होंने रवानगी नहीं ली उन्हें निलंबित कर दिया है। भोपाल शहर में ही आठ कर्मचारियों के आदेश मंगलवार सुबह जारी कर दिए हैं। खबर है कि यह संख्या शाम तक दर्जनों में पहुंचने वाली है।

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एक्शन शुरु

पुलिस मुख्यालय (PHQ) से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में सख्त फैसला लेने का काम इंदौर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय की तरफ से शुरु किया गया था। जिसको देखते हुए दूसरे जिलों ने ताबड़तोड़ पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एक्शन शुरु कर दिया है। कार्रवाई को लेकर आदेश जारी करने के लिए भोपाल डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी (DCP Shraddha Tiwari) निर्धारित समय से पूर्व 08 जुलाई की सुबह कार्यालय पहुंच गई। उन्होंने सबसे पहले आठ अधिकारी और कर्मचारियों के आदेश जारी कर दिए। इसी तरह दूसरे जिलोें से भी आदेश का पालन नहीं करने वालों की जानकारी पुलिस मुख्यालय पहुंचना शुरु हो गई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दहेज प्रताड़ना के चार मुकदमे दर्ज

इन्हें किया गया निलंबित

MP Cop News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने उप निरीक्षक साबिर खान, एएसआई रामअवतार, हवलदार नरेश कुमार शर्मा, मनोहर लाल, चंद्रमौल मिश्रा, वीरेंद्र यादव, आरक्षक कपिल चंद्रवंशी और प्रशांत शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी पुलिस अधिकारियों के क्रमश: टीला जमालपुरा, पुलिस लाइन, श्यामला हिल्स, बागसेवनिया, कमला नगर, हनुमानगंज और क्राइम ब्रांच तबादले किए गए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन कर्मचारियों पर गाज गिरी वे वरिष्ठ अधिकारियों के मौखिक आदेश पर जमे हुए थे। अभी भी डीसीपी ने ऐसे निरीक्षक जिन्होंने रिलीव नहीं किया उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।

डीसीपी ने शपथ पत्र मांगा तो दी गलत जानकारियां

इससे पहले डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी ने सभी थानों (MP Cop News) को तबादले के बाद रवानगी को लेकर सभी थानों के प्रभारियों से शपथ पत्र मांगा गया था। जिस कारण बागसेवनिया (Bagsewania) और अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाने में रूके कर्मचारियों को तत्काल रवानगी देकर टीआई ने शपथ पत्र पेश किया। इसी तरह दूसरे थानों से भी प्रमाण पत्र डीसीपी मुख्यालय पहुंचने लगे। उनकी स्क्रूटनी के बाद 08 जुलाई की सुबह निलंबित करने का काम शुरु किया गया। तलैया (Tallaiya) थाने में हवलदार सुनील तिवारी (HC Sunil Tiwari) , और लक्ष्मण यादव (HC Laxman Yadav) जमे हुए हैं। इस संबंध में तलैया थाना प्रभारी ने अफसरों को भ्रामक जानकारियां दी है।

रीवा डीआईजी का आदेश, रील बनाई तो खैर नहीं

रीवा डीआईजी राजेश सिंह चंदेल (DIG Rajesh Singh Chandel) ने अपने जोन में स्थित पुलिस अधीक्षकों को सोशल मीडिया में रील (Reel) बनाने पर चेतावनी पत्र जारी कर दिया है। इस मामले में आदेश रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मउगंज और मैहर जिले को भेजे गए है। डीआईजी ने आदेश में कहा है कि पुलिस वर्दी में रील बनाने से पुलिस की छवि पर उसका विपरीत असर पड़ता है। इस आदेश को लेकर सभी पुलिस अधीक्षकों को तीन दिन लगातार पुलिस गणना के दौरान बताने के लिए भी कहा गया है। यदि इसके बावजूद भी कोई रील बनाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करके डीआईजी कार्यालय को सूचित करने के लिए आदेश हुए हैं। यहां दो दिन पूर्व ही डीजीपी कैलाश मकवाना ने समीक्षा बैठक ली थी। जिसके बाद यह आदेश जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: ठेकेदार ने कारोबारी को लगाई आठ लाख रुपए की चपत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!