Bhopal News: सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड को पीटकर जख्मी किया

Share

Bhopal News: अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में हुई वारदातें, पुलिस ने मारपीट के प्रकरण दर्ज किए

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सार्वजनिक उपक्रम से जुड़ी दो संस्थाओं में जमकर मारपीट हुई। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी और गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

डंडे से पीटकर किया जख्मी

चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार शिवलाल अहिरवार (Shivlal Ahirwar) पिता स्वर्गीय गुंधी लाल अहिरवार उम्र 45 साल कोलार रोड स्थित पार्वती नगर (Parvati Nagar) में किराए से रहते हैं। वे मूलत: दमोह (Damoh) जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में रहते हैं। शिवलाल अहिरवाल चूना भट्टी थाना क्षेत्र स्थित थिंक गैस सीएनजी पंप पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते हैं। वे 28 अगस्त की दोपहर लगभग दो बजे ड्यूटी पर थे। तभी वहां राहुल नगर (Rahul Nagar) का रहने वाला अनिल धौलपुरिया (Anil Dholpuriya) आकर उनसे बोला कि वे वाहनों को सही तरीके से लगवाए। यह बोलते हुए उसने उनसे गाली-गलौज कर दी। जिसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया। आरोपी उसी पंप पर नौकरी करता है। चूना भट्टी थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 196/25 दर्ज कर लिया है। इसी तरह गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस ने राजू गोविंद पिल्लई (Raju Govind Pillai) पिता पी.गोविंद पिल्लई उम्र 45 साल की शिकायत पर प्रकरण 554/25 दर्ज किया गया है। वे गोविंदपुरा स्थित अन्ना नगर में रहते हैं। वह बीसीएलएल कंपनी (BCLL Company) में बस मैंटेनेस का काम देखते हैं। आईएसबीटी (ISBT) पर उन्होंने बस ड्रायवर महेंद्र से बोला कि लो फ़्लोर बस (Low Floor Bus) को निकालने रास्ता मांगा। विरोध करते हुए उसने डंडे से पीटकर उसको बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Gaban Case: सस्ते के लालच में फंसा छात्र

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!