Bhopal News छात्रा ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई थी मां, पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। छात्रा ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल से मौत होने की सूचना डॉक्टर मनोज ने दी थी। आरती यादव (Arti Yadav) पिता स्वर्गीय मनोहर यादव उम्र 22 साल को उसकी मां फांसी से उतारकर लाई थी। आरती यादव को इलाज के लिए परिजन 18 अप्रैल की दोपहर चार बजे लेकर पहुंचे थे। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आरती यादव गौतम नगर स्थित नारियल खेडा (Nariyal Kheda) में रहती है। वह पढ़ाई करती थी। मां आंगनवाड़ी में जॉब करती है। आरती यादव के पिता मनोहर यादव (Manohar Yadav) की बीमार के कारण पांच साल पहले मौत हुई थी। इस मामले की जांच एसआई हेमेन्त पाटिल (SI Hemant Patil) कर रहे है। गौतम नगर पुलिस मर्ग 08/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी उसको पीएम रिपोर्ट मिलना बाकी है। जिसके बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो घंटा पहले काम निपटाकर गई नौकरानी पर संगीन आरोप
Don`t copy text!