Bhopal News: नीट की तैयारी के लिए भाई के साथ किराए के कमरे में रहता था, पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला

भोपाल। हाईराइज मल्टी की छत से कूदकर एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है। वह नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। घटना से पहले वह कोचिंग से लौटकर आया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की मिसरोद थाना पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।लेकिन, प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का प्रकरण पुलिस मान रही है। जांच के लिए छात्र के मोबाइल को भी जब्त किया जा रहा है। शव पीएम के लिए भोपाल एम्स अस्पताल भेज दिया गया है।
नीट परीक्षा की कर रहा था तैयारी
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 26 सितंबर की दोपहर बारह बजे हिमालया रेसीडेंसी (Himalaya Residency) में हुई। यहां छठवीं मंजिल से विधान कुमार जैन (Vidhan Kumar Jain) पिता विवेक कुमार जैन उम्र 19 साल कूद गया था। उसको गंभीर हालत में एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करके पुलिस को खबर कर दी। पुलिस को जांच में पता चला विधान कुमार जैन मूलत: नर्मदापुरम (Narmadapuram) पुराना नाम (होशंगाबाद) में रहता था। वह अपने जुड़वा भाई के साथ किराए से मल्टी में रहता था। उसका भाई सीए की तैयारी कर रहा है। जबकि वह नीट परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था। उसके पिता विवेक कुमार जैन (Vivek Kumar Jain) प्राइवेट काम करते है। पुलिस ने बताया कि विधान कुमार जैन 26 सितंबर की सुबह दस बजे कोचिंग से घर आया। उसका भाई उस वक्त अपनी कोचिंग गया हुआ था। जिसके बाद वह सीधे छत पर पहुंचा। मामले की जांच एसआई रामकुमार प्रजापति (SI Rajkumar Prajapati) कर रहे हैं। मिसरोद पुलिस ने मर्ग 73/25 कायम कर लिया है। थाना प्रभारी संदीप पंवार (TI Sandeep Pawar) ने आत्मत्या की अटकलों से इंकार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि वजह के बारे में पता लगाया जा रहा है। परिजन शोकाकुल है इसलिए अभी उनसे बातचीत भी नहीं हो सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।