Bhopal Loot News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बाइक सवारों ने लूटा

Share

Bhopal Loot News: पुलिस को शंका थाने में देरी से क्यों पहुंचा पीड़ित, घटना में कई जगह हैं पेंच

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट लिया। यह यह वारदात 27—28 अगस्त की दरमियानी रात हुई थी। लेकिन, पीड़ित सीधे थाने नहीं आया। इसलिए मामले की जांच कर रही भोपाल (Bhopal Loot News) शहर की कोलार रोड थाना पुलिस को शंका है। जहां वारदात की गई है वह ग्रामीण इलाका भी है। जिस कारण सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य संसाधनों को तलाशने में पुलिस को पसीना आ रहा है।

ड्यूटी से छूटकर घर जाते समय हुई वारदात

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार घटना 27—28 अगस्त की दरमियानी रात लगभग एक बजे हुई है। वारदात भोजापुर गांव के नजदीक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बने सिंगल रोड पर हुई है। यह सड़क मिसरोद इलाके से भी जुड़ती है। पीड़ित जय कृष्ण पाल (Jai Krishna Pal) पिता विजय राम उम्र 37 साल है। वह किराए के मकान पर डायनेस्टि कॉलोनी (Dynasty Colony) में रहता है। कृष्ण पाल शाहपुरा स्थित बावडिया कला में एक निजी कंपनी में जॉब करता है। वह ड्यूटी से छूटकर अपने घर जा रहा था। बदमाश बाइक (Bike) पर सवार तीन लड़के हैं। उन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट करके उससे पर्स (Purse) में रखे नकदी ढ़ाई हजार रुपए छीन ले गए। जबकि उसके पास मोबाइल (Mobile) समेत कई अन्य सामान रखा था। जिसे वारदात करने वाले आरोपियों ने नहीं छुड़ाया। पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने 28 अगस्त की दोपहर थाने में पहुंचा था। कोलार रोड थाना पुलिस ने प्रकरण 511/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई राजकुमार उईके (SI Rajkumar Uikey) कर रहे हैं। पुलिस को जहां वारदात हुई है वहां किसी तरह के कैमरे नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: जामुन के पेड़ से बांधकर पीटा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!