Bhopal News: आधा दर्जन वाहन चोरी

Share

Bhopal News: चोरी गए वाहनों में कार भी शामिल, कीमत सवा एक लाख रुपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के पांच थाना क्षेत्रों से छह वाहन चोरी की घटनाएं सामने आई है। जिसमें एक कार भी है। पुलिस ने वाहनों की कीमत सवा एक लाख रूपए बताई है।

कोहेफिजा इलाके में फिर दो वाहन चोरी

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार 31 मार्च की सुबह लगभग 11 बजे 184/22 धारा 379 (वाहन चोरी) की एफआईआर दर्ज हुई है। शिकायत अरेरा कॉलोनी निवासी मोहम्मद सोहिल (Mohmmed Sohil) ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर के सामने से एमपी—04—क्यूए—3881 बाइक चोरी गई है। इधर, न्यू मार्केट पार्किग से एमपी—04—क्यूजे—5640 बाइक चोरी गई है। सोनू बाधवानी (Sonu Wadhwani) की शिकायत पर टीटी नगर पुलिस ने 195/22 का प्रकरण दर्ज किया है। उधर, गोविंदपुरा थाना पुलिस ने 165/22 दर्ज किया है। यह शिकायत 31 मार्च की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उत्कर्ष मैथ्यू ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सेंट जेवियर स्कूल के सामने से एमपी—04—व्हीडी—7414 बाइक चोरी गई है। वहीं पिपलानी पुलिस ने 249/22 गुप्ता कॉलोनी आनंद नगर से एमपी—04—एसयू—8881 एक्टीवा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की है। शिकायत देवेंद्र सिंह (Devendra Singh) ने थाने में दर्ज कराई। इसी तरह कोहेफिजा थाना पुलिस ने 223—224/22 वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज की है। सादाब अहमद (Sadab Ahmed) ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च की सुबह लगभग साढ़े सात बजे इंद्र बिहार कॉलोनी से एमपी—04—एचए—3642 मारूति कार चोरी गई है। वहीं ममता गंगवानी ने पुलिस को बताया कि साई बाबा कॉपलेक्स विजय नगर के नजदीक से एमपी—04—यूबी—8461 एक्टीवा चोरी गई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!