Bhopal News: ज्यादती के मामले में आरोपी गिरफ्तार 

Share

Bhopal News: हमीदिया अस्पताल में बलात्कार पीड़िता नाबालिग ने दिया बेटी को जन्म, पुलिस थाने पहुंचा मामला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ज्यादती का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के पास यह मामला पीड़िता के कारण नहीं पहुंचा। बल्कि जब वह अपने प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची तो यह घटना सामने आई। जिसकी जानकारी डॉक्टरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच अधिकारी ने डर के कारण नहीं उठाया फोन

गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार 24 फरवरी की रात लगभग पौने ग्यारह बजे 41/23 धारा 376/376—2—एन/3/4 (बलात्कार, कई बार ज्यादती और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज किया। इस संबंध में जानकारी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से पुलिस को मिली थी। मामले की जांच एसआई प्रभावती शर्मा (SI Prabhawati Sharma) कर रही हैं। हालांकि इस सनसनीखेज प्रकरण में बयान देने से बचने के लिए उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। थाना प्रभारी अरूण शर्मा (TI Arun Sharma) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी राज अहिरवार (Raj Ahirwar) जिसको पकड़ लिया गया है। आरोपी चार साल से पीड़िता के संपर्क में था। पीड़िता कक्षा ग्यारहवीं की भी छात्रा है। पीड़िता ने हमीदिया अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। जिसके बाद यह जानकारी थाना पुलिस को पता चली थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एक्टिवा सवार मामा—भांजे जख्मी 
Don`t copy text!