Bhopal News: चरक और बंसल अस्पताल में दो दिनों तक चलता रहा इलाज

भोपाल। सफाई कर्मचारी ने जहर पीकर जान दे दी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। हालांकि अभी तक जहर पीने की वजह को लेकर कोई वजह सामने नहीं आई है। मृतक का दो दिनों तक अलग—अलग निजी अस्पतालों में इलाज भी चला। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
बंसल अस्पताल में तोड़ा दम
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार अमित मरोठिया (Amit Marothia) पिता रंजीत मरोठिया उम्र 22 साल जोगीपुरा (Jogipura) में रहता था। उसने 08 अगस्त को जहरीला पदार्थ खाया था। परिजन उसे सबसे पहले चरक अस्पताल (Charak Hospital) ले गए थे। वहां उसका 10 अगस्त तक इलाज चला। यहां अमित मरोठिया की हालत नाजुक बताया तो परिवार वाले उसे बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले गए। यहां इलाज के दौरान 10 अगस्त की रात दस बजे उसकी मौत हो गई। मृतक सफाई कर्मचारी था। परिजन शोकाकुल हैं वहीं घटना के बाद से अमित मरोठिया बयान देने की स्थिति में नहीं रहा। इसलिए अभी तक जहर गटकने के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। मामले की जांच एएसआई संदेश मिश्रा (ASI Sandesh Mishra) कर रहे हैं। जहांगीराबाद पुलिस ने मर्ग 16/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच का दायरा बढ़ाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।