Bhopal News: पल्सर पर सवार बिहारी मूल के दो आरोपियों को घेराबंदी करके दबोचा

भोपाल। पिस्टल के साथ पल्सर में घुम रहे दो युवकों को दबोचा गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना पुलिस ने की है। आरोपियों के कब्जे से कारतूस भी बरामद हुई है। आरोपी मूलत: बिहार के रहने वाले हैं। इससे तीन दिन पहले भी बिहारी युवक को अवैध गांजे के साथ पुलिस ने दबोचा था।
बिहार के रहने वाले है आरोपी
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार बुलमदर तिराहे के पास 06 नवंबर को खबर मिली थी कि उमा नाम की महिला की गुमठी के पास पल्सर बाइक पर दो लड़के हैं। उनके पास पिस्टल (Pistol) है जिसे वह दिखा रहे थे। यह सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां जाकर दबिश दी। वे दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें दबोचकर उनका नाम-पता पूछा गया। बाइक को 20 वर्षीय शुभम कुमार (Shubham Kumar) चला रहा था। वही उसके पीछे 20 वर्षीय आदित्य कुमार मिश्रा (Aditya Kumar Mishra) बैठा था। दोनों आरोपी बिहार (Bihar) जिले के छपरा जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल रातीबड़ थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद (Sikandrabad) में रहते हैं। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद संपत्ति की कीमत सवा एक लाख रुपए बताई है। थाना पुलिस की इस कार्रवाई पर डीसीपी आशुतोष गुप्ता (DCP Ashutosh Gupta) की तरफ से नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।