Bhopal Crime: राजभवन अफसर के ड्राईवर को पीटा

Share

दुर्घना के बाद टक्कर मारने वाले का बना रहा था वीडियो, गुस्साए आरोपी ने पीटा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजभवन में तैनात एक अफसर के ड्रायवर (Rajbhavan Driver Beaten) को पीट दिया गया। वह कार से जा रहा था तब उसको किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) जिले के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी नशे में थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना का वीडियो बनाए जाने से नाराज हुए थे। पुलिस वीडियो में कैद नंबर के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है।

पुलिस के अनुसार चूना भट्टी थाना (Chuna Bhatti Police Station) क्षेत्र में राजभवन अफसर के ड्राईवर को पीट दिया गया। शिकायत 40 वर्षीय घनश्याम मालवीय (Ghanshyam Malviya) ने दर्ज कराई है। वह मंडीदीप का रहने वाला है। घनश्याम ड्राईवर की नौकरी करता है। घनश्याम राजभवन के अफसर की गाड़ी चलाता है। वह 10 जनवरी रात करीब 8 बजे शाहपुरा से होते हुए राजभवन की तरफ जा रहा था। तभी एक तेज रफतार कार उसकी गाड़ी से टकरा (Bhopal Mishap) गई थी। इस घटना के बाद घनश्याम गाड़ी रोककर आरोपी की कार और उसकी वीड़ियो बनाने लगा था।
आरोपी शराब के नशे में थे जो अपनी कार से उतरकर घनश्याम पर टूट पड़े। घनश्याम ने विरोध किया तो आरोपी मारपीट (Bhopal Crime) करने लगे। रास्ते में हो रही इस हाथापाई के बाद वहां जाम के हालत भी बन गए थे। किसी तरह लोगों ने दोनों के मामले को शांत कराया था। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था। चूना भट्टी पुलिस ने घनश्याम की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति—सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!