Bhopal News: ड्यूटी पर अचानक बिगड़ी थी तबीयत, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। रेलवे कोच फैक्ट्री के एक कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की स्टेशन बजरिया थाना पुलिस कर रही है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
काम करते से समय हुए अचेत
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार रेलवे कोच फैक्ट्री में यह घटना 27 अक्टूबर की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। पुलिस को बताया गया कि खेमचंद्र एकनाथ (Khemchandra Eknath) पिता हरिकौली एकनाथ उम्र 59 साल करारिया फॉर्म के पास रहता था। वह कोच फैक्ट्री में जॉब करते थे। वह काम कर रहा था तभी खड़े—खड़े वह गिर गया। उसे रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की अटकलें लगाई है। मामले की जांच एसआई उमेश मिश्रा (SI Umesh Mishra) कर रहे हैं। स्टेशन बजरिया पुलिस ने मर्ग 33/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।