Bhopal News: ट्रक ने कुचला, ड्रायवर वाहन को लावारिस छोड़कर भागा

भोपाल। तेज रफ्तार लोडिंग ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिस कारण उसे चला रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा भोापाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुआ है। एमपी माध्यम में जॉब करता था। वह आफिस से छूटकर अपने घर जा रहा था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
वीडियो एडिटर का करते थे काम
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 05—06 अगस्त की दरमियानी रात लगभग एक बजे गणेश मंदिर के सामने हुई। हादसा आंबेडकर ब्रिज और वीर सावरकर सेतु शुरु होने वाले हिस्से के बीच में हुआ था। यहां जंक्शन पाइंट पर एमपी नगर की तरफ से वीर सावरकर सेतु (Veer Savarkar Setu) की तरफ जा रहे ट्रक (Truck) ने उसके आगे चल रही एक्टिवा में टक्कर मार दी। उसको संजय शर्मा (Sanjay Sharma) पिता मन्नूलाल शर्मा उम्र 35 साल चला रहे थे। वे मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम कॉलोनी (Shriram Colony) में रहते थे। यहां वे पत्नी और मासूम बच्चे के साथ किराए से रहते थे। पिता भी जनसंपर्क विभाग (Jan Sampark Department) में पदस्थ थे। पिता के निधन के बाद आउटसोर्स कंपनी में नौकरी कर रहे थे। संजय शर्मा पूर्व में सीएम हाउस (CM House) में आउटसोर्स से वीडियो एडिटर का काम करते थे। अब वे मध्यप्रदेश माध्यम में काम कर रहे थे। कार्यालय में सरकार के विज्ञापन बनाने का काम होता है। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन को लावारिस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया है। मामले की जांच एसआई नारायण सिंह ठाकुर (SI Narayan Singh Thakur) कर रहे हैं। हबीबगंज थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग 29/25 कायम कर लिया है। ट्रक में माल लोड है जिसके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।