Bhopal News: बच्चे का हवा में उड़ा गुब्बारा पकड़ने के प्रयास में बालकनी से गिरकर हुई थी जख्मी

भोपाल। महिला पटवारी ने दस दिन तक जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की कमला नगर थाना पुलिस कर रही है। वह हवा में बच्चे का उड़ा गुब्बारा पकड़ने के प्रयास में बालकनी से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।
गुब्बारा पकड़ने के प्रयास में हुआ हादसा
कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस ने बताया कि गवर्मेंट कोटरा स्थित शासकीय आवास में यह घटना 11 दिसंबर को हुई थी। यहां मीनाक्षी गौतम (Minakshi Gautam) पति रत्नेश गौतम उम्र 32 साल रहती थी। वे राजस्व विभाग (Revenue Department) में पटवारी थीं। उनके पति रत्नेश गौतम (Ratnesh Gautam) भारतीय सेना में तैनात हैं। वहीं उनके ससुर पीएचक्यू में इंस्पेक्टर हैं। घटना वाले दिन मीनाक्षी गौतम बच्चे के साथ मकान की बालकनी में थी। इसी दौरान खेलते वक्त बच्चे का गुब्बारा उसके हाथ से छूटकर हवा में उड़ गया। उन्होंने गुब्बारा पकड़ने का प्रयास किया। ऐसा करते वक्त उनका संतुलन बिगड़ा और वह पहली मंजिल की बालकनी से नीचे गिरकर घायल हो गई। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें अपोलो सेज अस्पताल (Apollo Sage Hospital) में भर्ती कराया था। यहां दस दिन चले उपचार के बाद 21 दिसंबर की रात उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद 22 दिसंबर को परिजनों को सौंप दिया है। कमला नगर थाना पुलिस ने मर्ग 56/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों ने बताया है कि मीनाक्षी के सिर में चोट लगने की वजह से वह खून का थक्का जम गया था। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।