Bhopal Fraud News: क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal Fraud News: भारतीय स्टेट बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने किराना कारोबारी के खाते से अपने बैंक में दो लाख रुपए कर लिए ट्रांसफर

Bhopal Fraud News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी को जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया है। उसने एक किराना व्यापारी के खाते से रकम निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर ली थी। यह वारदात भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। पीड़ित के बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

क्रेडिट बढ़ाने के लिए नया कार्ड बनाते समय हुआ संपर्क

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार अशोक कुमार जैसवाल (Ashok Kumar Jaiswal) पिता ताराचंद्र जैसवाल उम्र 60 साल गुफा मंदिर के पास जानकी नगर (Janki Nagar) में रहते हैं। उनकी लालघाटी में किराना दुकान है। उनके पास भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) का क्रेडिट कार्ड पहले से था। उन्होंने अधिक क्रेडिट बढ़ाने के लिए नया कार्ड बनाने संपर्क किया। जिसके लिए फोन किया तो अर्जुन मीना (Arjun Meena)  31 जुलाई को आया। नए कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए उनसे आरोपी ने फोन लिया। वह थोड़ी देर तक मोबाइल पर काम करता रहा। फिर यह बोलकर चला गया कि आज कार्ड बनने ​के लिए अप्रूवल नहीं मिला है। इसके बाद वह अगले दिन 01 अगस्त को आया। फिर मोबाइल (Mobile) लेकर कुछ—कुछ करता रहा। दूसरे दिन भी अशोक कुमार जैसवाल को यह बोलकर मोबाइल लौटा दिया कि आज भी वह नहीं बन सकेगा। उसके जाने के कुछ देर बाद उन्हें मोबाइल पर एक लाख 95 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। यह देखकर वह सीधे ब्रांच में पहुंचे। उन्हें पता चला कि उनके खाते से दस हजार रुपए और ​भी निकले हैं। खाता पता लगाया तो वह अर्जुन मीना का निकला। इसके बाद वे कोहेफिजा थाने पहुंचे। मामले की जांच एसआई उपेंद्र सिंह (SI Upendra Singh) कर रहे हैं। कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण 478/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी अर्जुन मीना को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूलत: शाजापुर (Shajapur)  जिले के काला पीपल का रहने वाला है। यहां अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित पुष्पा नगर (Pushpa Nagar) में किराए के मकान में रहता है। आरोपी ने किसी अन्य के साथ ऐसा फर्जीवाड़ा तो नहीं किया इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक से उसके टारगेट पूरा करने वाले ग्राहकों की सूची मांगी जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: ट्रैवलर्स कंपनी के मालिक की दुकान पर चोरों का धावा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!