Bhopal News: भाजपा पूर्व पार्षद के फ्लैट में नर्सिंग की छात्रा से बलात्कार

Share

Bhopal News: जन्मदिन के बहाने आयोजित पार्टी में बुलाकर सैम कॉलेज के सीनियर छात्र ने दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के एक पार्षद के फ्लैट में किराए से रहने वाले युवक के दोस्त ने नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ ज्यादती की है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर सैम कॉलेज (SAM College) प्रबंधन से उसके स्थायी निवास को लेकर जानने की कवायद शुरु कर दी है। पीड़िता को उसके जन्मदिन के अवसर पर पार्टी देने के बहाने वह दोस्त के कमरे में ले गया था।

जन्मदिन की पार्टी के बहाने फ्लैट पर बुलाया

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 22 साल है। वह नर्सिंग कॉलेज में जूनियर छात्रा है। जिस कारण वह आरोपी राहुल मिश्रा (Rahul Mishra) को पहचानती है। पीड़िता गोविंदपुरा (Govindpura) थाना क्षेत्र में रहती है। उसका 21 जुलाई को जन्मदिन था। वह उसको गोविंदपुरा पेट्रोल पंप के पास उससे टकराया। उसने झांसा दिया कि वह उसके जन्मदिन पर अपने दोस्त के फ्लैट पर पार्टी देगा। यह बोलकर वह अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में ले गया। यह फ्लैट भाजपा पूर्व पार्षद का है जिसको किराए पर आरोपी राहुल मिश्रा के दोस्त को रहने के लिए दिया गया है। यहां केक काटने के बाद आरोपी ने अपने दोस्तों को कुछ देर केे लिए अकेला छोड़ने के लिए बोलकर चला गया। इसके बाद उसने युवती के साथ ज्यादती की। पुलिस को पड़ताल में मालूम हुआ है कि युवती ने कुछ महीनों पूर्व ही एक युवक से लव मैरिज की है। वह उसके साथ किराए के कमरे में रहती है। ज्यादती करने की बात उसने अपने प्रेमी को बताई। जिसके बाद वह अवधपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने 22 जुलाई की रात पहुंची। थाने में एफआईआर एसआई सुरेखा आरमो (SI Surekha Armo) ने दर्ज की है। अवधपुरी थाना पुलिस ने प्रकरण 125/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस को अभी आरोपी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। उसे दबोचने के लिए मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: दवा बाजार की दुकान का ताला तोड़ा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!