Bhopal News: चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो रखरखाव के चलते बंद मिले, पूछताछ में तीन सामने आए तो वह भोपाल से बाहर मिले

भोपाल। रीवा जिले के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को घेरकर घन से शरीर में वार करके जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। यह वारदात भोेपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई थी, इधर तफ्तीश में पुलिस को तीन संदेहियों के नाम पता चले थे। जिनसे हमले में जख्मी हिस्ट्रीशीटर ने संदेह जताया था। हालांकि उनकी कोई भूमिका सामने नहीं आ रही है।
सिटी सर्विंलांस के सारे कैमरे मिले बंद
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार 25 जनवरी की सुबह लगभग सवा दस बजे 40 वर्षीय कुलदीप पटेल उर्फ कुलदीप सिंह (Kuldeep Patel@Kuldeep Singh) पर हमला किया गया था। वह बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) में गंभीर रुप से जख्मी है। हालांकि वह 26 जनवरी को होश में आ गया है। जिसके बाद उसने बयान में बताया कि उसकी सचिन कुशवाहा (Sachin Kushwah) , अतुल तिवारी Atul Tiwari) और कपि ध्वज (Kapi Dhwaj) के साथ रंजिश थी। पुलिस ने तीनों संदेहियों की जानकारी जुटाई तो उनकी लोकेशन शहर से बाहर मिली। जिस कारण हमले में उनकी कोई भूमिका सामने नहीं आ रही है। इस तफ्तीश के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने का काम शुरु किया तो कोलार रोड थाना पुलिस को निराशा हाथ लगी। दरअसल, सिटी सर्विंलांस के सारे कैमरे बंद मिले। इस संबंध में आला अधिकारियों को भी थाना पुलिस ने अवगत करा दिया है। हमले के दो दिन बाद भी पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अब पुलिस की टीम वाहनों की मदद से आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
यह है पूरा मामला
थाने में अशुमित प्रताप सिंह (Ashumeet Pratap Singh) पिता ज्ञानेंद्र सिंह उम्र 27 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह सतना (Satna) जिले के कोटर थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं। वह किसानी का काम करते हैं और हमले में जख्मी कुलदीप सिंह उर्फ कुलदीप पटेल पिता अरूणेन्द्र सिंह पटेल उम्र 40 साल के रिश्तेदार हैं। दोनों स्कॉर्पियो एमपी-17-जेडएल-7711 से घटना के वक्त अकबरपुर (Akbarpur) स्थित कुलदीप की मंगेतर के क्लीनिक में जा रहे थे। उसके साथ 6 फरवरी को सगाई भी होना है। कुलदीप सिंह उर्फ कुलदीप पटेल रीवा (Rewa) जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धौचट में रहता है। हमलावर बिना नंबर की स्कॉर्पियो और बोलेरो से आए थे। कुलदीप पटेल दो महीना पूर्व ही भोपाल आया है। उसे हत्या के मामले में सजा हुई है। जिसमें उसे 10 सितंबर, 2025 को जमानत मिल गई थी। वह मंगेतर के नेताजी हिल्स (Netaji Hills) स्थित मकान में ही रहता है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।