Bhopal News: हिस्ट्रीशीटर को घेरकर लोहे के घन से हाथ-पैर को कुचला

Share

Bhopal News: दो वाहनों में सवार आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, हमले में जख्मी बदमाश के खिलाफ दर्ज है हत्या समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे, रीवा के अमरपाटन में दर्ज हत्या के मामले के पीड़ितों से जुड़ रहा मामला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश जो दो चार पहिया वाहनों में सवार थे इन्होने  रविवार सुबह रीवा जिले के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को घेरकर जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। वह दो महीने पहले ही हत्या के मामले में जमानत से बाहर आया है। नकाबपोश आरोपियों ने हिस्ट्रीशीटर के हाथ-पैर को घन से वार करके बुरी तरह से कुचल दिया। पुलिस ने बलवा, तोड़फोड़, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लोहे के घन से हाथ—पैरों को कुचला

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार अशुमित प्रताप सिंह (Ashumit Pratap Singh) पिता ज्ञानेंद्र सिंह उम्र 27 साल सतना (Satna) जिले के कोटर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह सतना जिले में किसानी का काम करता है। वह 25 जनवरी की सुबह दस बजे कुलदीप सिंह उर्फ कुलदीप पटेल पिता अरूणेन्द्र सिंह पटेल उम्र 40 साल के साथ अकबरपुर (Akbarpur) में स्थित क्लीनिक जा रहा था। कुलदीप सिंह उर्फ कुलदीप पटेल (Kuldeep Singh@Kuldeep Patel) बुआ का बेटा हैं। वह रीवा (Rewa) जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धौचट में रहता है। दोनों स्कॉर्पियो (Scorpio) एमपी-17-जेडएल-7711 में सवार थे। उनकी स्कॉर्पियों के सामने सफेद रंग की स्कॉर्पियो आकर लगा दी गई। यह देखकर कुलदीप सिंह अपनी स्कॉर्पियो रिवर्स करने लगा। तभी पीछे से आकर दूसरी बोलेरो (Bolero) आकर अटका दी गई। इन दोनों वाहनों से कुलदीप सिंह की स्कॉर्पियो टकरा गई। इसके बाद नकाबपोश आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी अशुमित प्रताप सिंह और कुलदीप सिंह पर टूट पड़े। आरोपियों के पास लोहे का घन, हथौड़ा, तलवार, हॉकी की स्टिक रखी हुई थी। आरोपियों ने लोहे के घन से स्कॉर्पियो को चकनाचूर कर दिया। अशुमित प्रताप सिंह को हथौड़े से वार करके जख्मी कर दिया। इसके बाद कुलदीप सिंह को कार की ड्रायविंग सीट से बाहर निकालकर उसके दोनों हाथों और पैरों को घन से कुचला गया। इस दौरान उसके सिर पर एक हथौड़े का वार भी लगा। उसे नाजुक हालत में जेके फिर वहां से बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण 70/26 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: पत्नी को पति ने ब्लैड मारी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!